Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह] अस्सी नदी के नवीनीकरण कार्य हेतु आज आईआईटी बीएचयू के तकनीकी सदस्यों के साथ वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा समीक्षा बैठक की गई। इसमें कहा गया कि आईआईटी बीएचयू द्वारा बनाया गया प्राइमरी इंस्पेक्शन रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही वाराणसी विकास प्राधिकरण को भेज दिया जायेगा तथा परियोजना का विस्तृत प्लान तैयार करने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिस हेतु नगर निगम, जल निगम व तहसील से डाटा उदाहरण स्वरूप अस्सी नदी के किनारे जमीनों के स्वामित्व, जलनिकास से संबंधित डाटा की आवश्यकता है।
Varanasi news :- स्मार्ट काशी एप’ का शुभारंभ
यह लोग रहे मौजूद
उक्त हेतु सम्बंधित से पत्राचार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिशिर गौर, प्रोफेसर डॉ0 अनुराग ओहरी, प्रोफेसर डॉ0 मेधा झा व वाराणसी विकास प्राधिकरण के विभागीय अधिशासी अभियन्ता अरविन्द शर्मा एवं सहायक अभियन्ता शिवाजी मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक