Unnao news :- उन्नाव पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत बड़ी सफलता हासिल की है जिससे कई नागरिकों को राहत मिली है। इस अभियान के तहत पुलिस ने 101 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाया। पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से लोगों में न केवल खुशी की लहर दौड़ गई बल्कि उन्होंने पुलिस के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
➡ खोए और चोरी हुए 101 मोबाइल पुलिस ने किए बरामद
पुलिस ने 101 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद कर, उन्हें उनके असली मालिकों को वापस सौंपा।
यह भी पढ़ें:- Unnao news :- यूपीएसआईडीसी बंथर के सामने अवैध कट से निकलती हैं इंडस्ट्रीज एरिया की बसें, देखें Vedio
➡ मोबाइल मालिकों को सौंपे गए उनके मोबाइल फोन
पुलिस लाइन उन्नाव में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर, बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन उनके मालिकों को सौंपे गए।
➡ उन्नाव एसपी की पहल
उन्नाव एसपी ने खुद उपस्थित होकर मोबाइल फोन मालिकों को उनके फोन सौंपे। यह कदम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को बढ़ाता है।
➡ ऑपरेशन मुस्कान की सराहना
लोगों ने उन्नाव पुलिस के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि इससे न केवल उनका खोया हुआ सामान वापस मिला, बल्कि पुलिस के प्रति उनकी आस्था भी बढ़ी है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक