Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » सोनभद्र » Sonbhadra news :- 1962 पशु एंबुलेंस सेवा, एक कॉल -पशुपालक के द्वार पर

Sonbhadra news :- 1962 पशु एंबुलेंस सेवा, एक कॉल -पशुपालक के द्वार पर 

Sonbhadra news :- [रिपोर्टर रामेश्वर सोनी] सोनभद्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पशुपालकों के लिए 2023 में शुरू की गई एंबुलेंस सेवा निश्चित रूप से सोनभद्र के सुदूर ग्रामीण अंचलों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह तब हो रहा है जब गांव के पशुपालक अपने पशुओं को पशु अस्पताल न ले जाने के कारण तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।


यह भी पढ़ें :- Food Safety Act 2006 :- मिलावटी दूध या घी बेचने पर मिलेगी कैसी सजा, फूड सेफ्टी एक्ट के तहत सजा और दंड के प्रावधानों की पूरी जानकारी


ऐसे में यह सरकारी एंबुलेंस सेवा सिर्फ एक कॉल पर पशुपालक के द्वार तक पहुंच रही है। ऐसा ही एक मामला तहसील घोरावल अंतर्गत शाहगंज में देखने को मिला और पशु चिकित्सकों की अगुवाई वाली टीम में डॉ मनीष कुमार, एमटीपी अविनाश राव, एंबुलेंस चालक अंजनी पांडेय, वैक्सीनेटर आशीष श्रीवास्तव, एवं संदीप कुमार मौके पर पहुंचकर तत्काल पशुओं का इलाज शुरू कर दे रहे हैं।

ऐसे ही 1962 पर हमारे पत्रकार ने काल करते हुए अपनी बीमार पशु के बारे में बताया लगभग 1 घंटे के भीतर पूरी टीम मौके पर पहुंची। पूरी तरह से पशुओं की निगरानी करने के पश्चात उन्हें आवश्यक सी एवं दवाइयां प्रदान की गई एक आने 1962 काल पर पशुपालक चंद्रशेखर सिंह के द्वार पर यह एंबुलेंस सेवा पहुंची और पशुओं को देखने के उपरांत उचित सलाह एवं दवाइयां प्रदान की गई।

पशु चिकित्सा मनीष कुमार ने बताया कि आकस्मिक एंबुलेंस सेवा 10 से 5 बजे के बीच कॉल करके इसका लाभ सभी लोग उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चाहे पशु टीकाकरण अभियान हो अथवा अन्य कोई वैक्सीनेशन संबंधित शासन स्तर से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार ही यह सेवाएं प्रदान की जाती है और अधिक से अधिक इस सेवा का पशुपालक लाभ उठाएं।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग