Home » हंसी – ठहाके » Viral video:– नई बहू ने गूंथा नई टेक्नीक से आटा, Viral Video देख हो जाएग मूड फ्रेस….

Viral video:– नई बहू ने गूंथा नई टेक्नीक से आटा, Viral Video देख हो जाएग मूड फ्रेस….

Viral video:– आज के दौर की बहुओं को किचन देखते ही पसीना आने लगता है। वे मल्टी नेशनल कंपनियों के बड़े से बड़े प्रोजेक्ट में भले ही पूरा काम संभालती हों, लेकिन रसोई का कोई काम अब लड़कियों के भी बस का नहीं रहा।

वहीं सबसे बड़ी दिक्कत शादी के बाद आती है, जैसे ही सास नई नवेली बहू को घर के इस हिस्से के बारे में बताती है। बहू के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगती है । सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सास और बहू के बीच आटा गूंथने को लेकर मजेदार घटना हुई।

बहू ने बिल्कुल नई टेक्नीक से गूंथा ऐसा आटा 

bridal_lehenga_designn इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो को कैप्शन दिया गया है Papa ki pari …वहीं वीडियो की शुरुआत में सास अपनी बहु को एक कोपर में आटा देकर जाती है, उसे अच्छी तरह गूंथने और रोटी बनाने के लिए कहती है। इसके बाद बहु आटा में इतना पानी भर देती हैं उसकी लपसी बन जाती है। इसके बाद जब सास आती है तो वो बहु को डांटती है, ये क्या कर दिया…जिसके बाद बहू घुला हुआ आटा वापस पानी के जार में डालने लगती है। सास फिर टोकती है तो उसमें खूब सारा आटा डाल देती हैं। अब फिर पानी कम हो जाता है, जिसपर सास चिल्लाती हैं। अब बहु पूरे आटे को पानी से भरे जार में उड़ेल देती है। आटा फिर से लपसी बना जाता है। ये देखकर सास माथा पकड़ लेती है।

अब  बहुओं को भी सिखाना पड़ेगा रोटी बनाना

bridal_lehenga_designn इंस्टाग्राम पर ये रील 27 सितंबर को अपलोड की गई है। जिसके व्यूज धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। वहीं नेटीजन्स ने कॉमेन्ट बॉक्स में कहा कि आजकल की बहुओं को किचन देखकर ही रोना आने लगता है। जरुरत है कि सभी लोग को अपने पेट भरने लायक खाना पकाना तो आना ही चाहिए । वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा कि जब तक बहू आटा नहीं गूंथ लेती सास को वहीं रहना चाहिए था।

यह भी पढ़ें:– ⬇️

How to viral on you tube : कुछ आसान तरीकों से यूट्यूब पर हो सकते हैं वायरल

viral News:–सगे भाई बहन ने बनाए आपस में मर्जी से शारीरिक संबंध, देखें वीडियो

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग