Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Mirzapur news :- स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन करने परमहंस आश्रम पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार

Mirzapur news :- स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन करने परमहंस आश्रम पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार 

Mirzapur news :- स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन करने परमहंस आश्रम पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार। 

– दो महापुरुषों को एक साथ देख भक्त हुए निहाल, स्वामी अड़गड़ानंद व बागेश्वरधाम सरकार के जयकारों से गूंजा आश्रम परिसर।

-परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ का सत्संग हाल, जहां अपने आसन पर विराजमान परमहंस आश्रम के स्वामी अड़गड़ानंद महाराज अपने अनुयायियों को कथामृत का रसपान करा रहे थे और उनके समीप भूमि पर बिछे गद्दे पर बैठकर पूरे भक्तिभाव से उनके प्रवचन को सुन रहे थे, पर्ची निकाल कर भक्तों की समस्याओं का समाधान करने वाले बाबा बागेश्वर धाम सरकार के नाम से विख्यात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री। आश्रम परिसर में मौजूद हर भक्त अनुयायी, हर आमो खास इस अविस्मरणीय दृश्य को देखकर एक आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस कर रहा था। हर किसी के मुख से निकल रहा था अद्भुत।

Mirzapur news

ये अद्भुत संयोग ही था कि एक ही मंच पर एक तरफ थे भगवान श्रीकृष्ण के श्रीमुख से निकली गीता को सरल भाष्य में प्रतिपादित कर देश और समाज को यथार्थ गीता ग्रंथ देने वाले स्वामी अड़गड़ानंद महाराज, तो दूसरी तरफ उनकी वाणी को पूरी तन्मयता से सुनते पर्ची निकाल कर लोगों की समस्या का हल करने वाले बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री। जिन्होंने गुरुवार को देर शाम सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम पहुंच कर स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लिया।

Mirzapur news

करीब पौन घंटे तक आश्रम प्रवास के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के प्रवचन को सुना और उसका आत्मसात किया। इस बीच स्वामीजी महाराज और शास्त्रीजी महाराज के जयकारों और हर हर महादेव और जयश्रीराम के उद्धोष से आश्रम परिसर गूंजता रहा। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुके दोनों ही आध्यात्मिक महापुरुषों भक्तों को भी आशीर्वाद दिया। इस बीच हो रही झमाझम बारिश को भी आश्रम में पहुंचे अनुयायी ईश्वरीय लीला बता रहे थे। इस दौरान व्यवस्था में आश्रम के वरिष्ठ संत नारद महाराज, सोहमानंद बाबा, लाले बाबा, राकेश बाबा, हरिमौर्य सिंह आदि लगे रहे।

UP Police Result Update:– यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट का अब इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट… – Suryodaya samachar
– कड़ी सुरक्षा के बीच आश्रम पहुंचे बागेश्वर धाम 

अपने निर्धारित कार्यक्रम से करीब तीन घंटे विलंब से बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री कड़ी सुरक्षा के बीच सक्तेशगढ़ आश्रम पहुंचे। वे जैसे ही आश्रम पहुंचे वहां मौजूद प्रत्येक भक्त व अनुयायी उनकी एक झलक पाने को आतुर हो गया। काफी मशक्कत के बाद सुरक्षा कर्मियों के घेरे में पंडित धीरेंद्र शास्त्री सत्संग हाल के मंच पर पहुंचे। वे जैसे ही स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के सामने पहुंचे उनके मनोभावों को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे बरसों पहले की आस आज पूरी हुई हो। इसके बाद तो एक भक्त की भांति वे महाराजश्री के पास ही जमीन पर बिछे गद्दे पर बैठ गए। स्वामीजी महाराज की कथा के समापन के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने पुष्पहार पहनाने के साथ फलों का टोकरा अर्पित कर अपनी श्रद्धा प्रकट की।

Mirzapur news

इसके बाद दोनों महापुरुष सत्संग मंच के बगल में स्थित कक्ष में गए जहां सनातन धर्म, आध्यात्म, यथार्थ गीता के प्रचार प्रसार आदि विषयों पर चर्चा हुई। महाराजश्री ने धीरेंद्र शास्त्री पगड़ी पहनाने के साथ ही यथार्थ गीता की प्रति भेंट की। इस दौरान भक्तों की भीड़ घनघोर बारिश में भी बागेश्वर धाम बाबा की एक झलक पाने को बेताब दिखाई दी। इस बीच सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक चुनार रवींद्र भूषण मौर्या, प्रभारी निरीक्षक अदलहाट अमित मिश्रा, निरीक्षक संतोष कुमार यादव, चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

चुनार के गल्ला व्यवसायी के यहां भी पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने दिया आशीर्वाद 

सक्तेशगढ़ से वाराणसी जाते समय चुनार नगर के गोला बाजार के निवासी गल्ला व्यवसायी सौरभ सिंह के आवास पर भी बाबा बागेश्वर धाम सरकार ने पहुंच कर वहां आधा घंटा बिताया और उनके परिवार को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उत्साही भारी भीड़ बागेश्वर धाम सरकार के जयकारे लगाती रही। उन्होंने बाहर आकर अपने भक्तों को दर्शन दिए। इसके बाद सुरक्षा घेरे में बागेश्वर धाम सरकार अपने वाहन पर बैठकर वाराणसी के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पहुंचे भक्त बाबा बागेश्वर धाम के जयकारे लगाते रहे।

वरिष्ठ पत्रकार – तारा त्रिपाठी, मिर्जापुर। 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Mirzapur news :- स्वामी अड़गड़ानंद महाराज का दर्शन करने परमहंस आश्रम पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार ”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग