Smelly Urine Causes:– पेशाब से बदबू आने की परेशानी को अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह सामान्य सा संकेत कई बार गंभीर बीमारियों की ओर इशारा करता है। आइए जानते हैं इस बारे में-
व्यक्ति दिन में 5 से 6 बार पेशाब करता है, जिस दौरान कई तरह के संकेत दिखते हैं। कुछ लोगों के पेशाब का रंग डार्क होता है। वहीं, कुछ लोगों के पेशाब का रंग हल्का होता है। वहीं, ऐसे भी लोग होते हैं, जिसके पेशाब से तीव्र गंध आती है। अक्सर इस तरह के संकेतों को हम नजरअंदाज कर देते हैं, क्योंकि यह हमें काफी सामान्य परेशानी लगती हैं। लेकिन कई बार पेशाब में दिखने वाले लक्षण गंभीर हो सकते हैं। मुख्य रूप से अगर आपके पेशाब से गंध आ रही है, तो इस स्थिति को लंबे समय तक इग्नोर न करें। अगर आप इसे नजरअंदाज करते हैं, तो यह धीरे-धीरे गंभीर रूप धारण कर सकती है। आइए जानते हैं पेशाब से दुर्गंध आना किन बीमारियों की ओर करता है इशारा?
पेशाब मार्ग में संक्रमण – Urinary Tract Infection
पेशाब में तेज बदबू आना यूरिन इन्फेक्शन (Urinary Tract Infection) का संकेत हो सकता है। इस समस्या से जूझ रहे मरीजों के यूरिन से काफी तेज गंध आती है। यह गंध अमोनिया के कारण आ सकती है। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि पेशाब में आने वाली दुर्गंध यूटीआई का ही संकेत हो। कुछ अन्य समस्याओं के चलते भी आपके पेशाब से गंध आ सकती है। ऐसे में आपको समय पर जांच की जरूरत होती है।
(Smelly Urine Causes)डायबिटीज का खतरा – Diabetes
डायबिटीज मरीजों के पेशाब से सड़े हुए मीठे फल की तरह बदबू आती है। क्योंकि पेशाब में ग्लूकोज की मात्रा अधिक होती है। अगर आपके पेशाब इस तरह की गंध आ रही है, तो इस स्थिति में एक बार अपने ब्लड शुगर की जांच कराएं। ताकि आपका इलाज समय पर शुरू हो सके।
जानिए विटामिन ई ( Vitamin E ) कैप्सूल के टिप्स जिससे आपकी स्किन और चमकदार और गोरी हो जाएगी&
लिवर इन्फेक्शन – Liver Infection
पेशाब से तेज अमोनिया जैसी दुर्गंध आना लिवर इन्फेक्शन की ओर इशारा करता है। दरअसल, जब आपका लिवर सही ढंग से कार्य नहीं करता है, तो ब्लड और यूरिन में अमोनिया का स्तर बढ़ने लगता है। ऐसी स्थिति में पेशाब करने के दौरान अमोनिया जैसी गंध आती है। लिवर इन्फेक्शन होने पर कई अन्य लक्षण जैसे- त्वचा और आंखों का पीला पड़ना, पेट में दर्द, मतली और उल्टी जैसा अनुभव होना, पेट में सूजन इत्यादि नजर आते हैं। ऐसी स्थिति में एक बार लिवर की जांच जरूर कराएं।
ब्लैडर इन्फेक्शन – Bladder Infection
पेशाब में बदबू यूरिनरी ब्लैडर में बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से भी हो सकता है। इसके अलावा यौन संक्रमण जैसे – क्लैमाइडिया की वजह से भी आपके पेशाब में बदबू आ सकती है।
मेपल सिरप यूरीन डिजीज – Maple Syrup Urine Disease
यह एक जेनेटिक डिसऑर्डर है। इसका पता बचपन में ही चल जाता है और आजीवन रहता है। इससे पीड़ित बच्चों के पेशाब से तेज बदबू आती है। इस डिजीज की वजह से अन्य संकेत जैसे – चक्कर आना, अनिद्रा, असंतुलित भोजन, अचानक से वजन कम होना और चिड़चिड़ापन दिखाई दे सकते हैं।
डिहाइड्रेशन – Dehydration
पेशाब से तेज बदबू का प्रमुख कारण डिहाइड्रेशन है। यानी आपके शरीर में पानी की कमी है। दअरसल, सभी यूरिन में अमोनिया होता है, यदि आप हाइड्रेटेड रहते हैं, तो अमोनिया का कंसंट्रेट कम होता है। इसके विपरीत डिहाइड्रेटेड रहने पर अमोनिया का कंसंट्रेशन पढ़ जाता है, जिसकी वजह से तेज बदबू आ सकती है।
किस वजह से होता है माउथ कैंसर, जानें सही समय पर इसके लक्षण और बचाव

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



