उत्तर प्रदेश :– शेरकोट (बिजनौर) क्षेत्र के भिक्कावाला गांव में शनिवार को सात मोर मृत पाए गए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और जहर देकर मोरों को मारने की आशंका जताई। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, और मामले की जांच के लिए नजीबाबाद एसडीओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वन विभाग द्वारा सभी मृत मोरों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और उन्हें राजकीय सम्मान के साथ तिरंगे में लपेटकर रेंज कार्यालय धामपुर में दफनाया गया। इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण और उनके खिलाफ अपराधों के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।पशुपालन विभाग अफजलगढ़ के डॉक्टर एमपी सिंह की टीम ने शवों का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने के बाद राजकीय सम्मान के साथ शवों को दफन कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
सभी मोरों की आयु पांच से छह माह
रेंजर गोविंद राम गंगवार ने बताया कि मृत मिले मोरों की आयु पांच से छह माह के आसपास की होगी। एक सप्ताह पहले भी शेरकोट से हरेवली जाने वाले मार्ग पर गांव भिक्का वाला के निकट जंगल में एक मादा मादा मोर का शव बरामद हुआ था। अभी तक उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ सकी है।
UP News: पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक