Home » खेल » 27 जुलाई को खेला जाएगा पहला T20 मैच, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान..

27 जुलाई को खेला जाएगा पहला T20 मैच, सूर्यकुमार यादव होंगे कप्तान..

भारतीय टीम मौजूदा समय में श्रीलंका दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 27 जुलाई को भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की T20 शृंखला का पहला मैच खेला जाएगा।

इसी मैच के साथ नए T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव और नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की भी शुरुआत होगी। इस दौरान फैंस इस शृंखला के पहले टी20 मैच के प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

IND vs SL : इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

भारत तथा श्रीलंका (IND vs SL) के मध्य खेली जाने वाली 3 T20 मैचों की शृंखला के पहले मैच में भारतीय टीम (Team India) के संभावित प्लेइंग इलेवन बता रहे हैं। इस दौरान फैंस का यह कहना है कि पहले मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल को टीम के अंतिम-11 में जगह मिलनी तय है, क्योंकि वह इस सीरीज में टीम इंडिया के उपकप्तान बनाएं गए है।

वहीं यशस्वी जायसवाल दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिल सकती है। जबकि टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने रेग्युलर पोजीशन नंबर 4 पर दिखाई दे सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है टीम इंडिया में मौका

श्रीलंका के विरुद्ध खेले जाने वाले 3 T20 मैचों के पहले T20 मैच में फैंस प्लेइंग इलेवन को लेकर संभावना बता रहे थे। इस दौरान यह कहा जा रहा है कि  शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या एक बार फिर से T20 विश्व कप की ही तरह दोबारा से भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में दिखाई दे सकते है। वहीं स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर तथा अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते है।

जबकि गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को जगह दिया जा सकता है। आइए देखते हैं भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेले जाने वाले पहले T20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग