Home » राजनीति » 24 घंटे बिजली देने पर अरविंद केजरीवाल बोले मैं पढ़ा लिखा इंजीनियर हूं अनपढ़ नहीं……….

24 घंटे बिजली देने पर अरविंद केजरीवाल बोले मैं पढ़ा लिखा इंजीनियर हूं अनपढ़ नहीं……….

अरविंद केजरीवाल

चंडीगढ़ (हरियाणा):- जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव पास आ रहे हैं सभी सत्ताधारी पार्टियों एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का खेल खेल रही हैं। इसी बीच हरियाणा में आम आदमी पार्टी के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने 24 घंटे बिजली देने पर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं अच्छे से जानता हूं कि राज्य में 24 घंटे बिजली कैसे पहुंचानी है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कहते हैं, “वे (विपक्ष) पहले कहते थे कि बिल शून्य हो गए तो बिजली नहीं होगी। पहले दिल्ली और पंजाब में 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी। लेकिन आज दोनों दिल्ली में 7-8 घंटे बिजली कटौती होती थी।” और पंजाब को 24 घंटे बिजली मिल रही है।

Up constable exam date : घोषित की गई उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा तिथि, 17 और 18 फरवरी को कराया जाएगा एग्जाम – Suryodaya Samachar

मैं असली डिग्री वाला एक पढ़ा-लिखा इंजीनियर हूं, नकली नहीं। मुझे पता है कि 24 घंटे बिजली कैसे पहुंचानी है, ट्रांसफार्मर और लाइनों की मरम्मत कैसे करनी है, वह भी 0 रुपये की बिजली पर बिल। अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यही फर्क होता है एक पढ़े लिखे नेता और एक अनपढ़ नेता में। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारी कहती थी कि अगर बिजली बिल जीरो हो जाएगा तो बिजली नहीं आ पाएगी। आम आदमी पार्टी ने यह कर दिखाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली में बिजली बिल 0 होने के साथ-साथ जल का भी कोई टैक्स नहीं पड़ता है।

अरविंद केजरीवाल

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ:- Twitter

For read more news still continue to our channel………

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग