Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » Baroda UP Bank : सीबीआई ने बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक को किया गिरफ्तार, लोन पास कराने के एवज में ले रहे थे रिश्वत…………

Baroda UP Bank : सीबीआई ने बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक को किया गिरफ्तार, लोन पास कराने के एवज में ले रहे थे रिश्वत…………

Baroda UP Bank : देवरिया जिले में सीबीआई टीम ने बड़ौदा यूपी बैंक शाखा के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। शाखा प्रबंधक लोन पास कराने के एवज में 12 हजार रुपये की रिश्वत ले रहा था।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के बड़ौदा यूपी बैंक शाखा कंचनपुर के शाखा प्रबंधक नवनीत मिश्र को लखनऊ सीबीआई टीम ने रिश्वत लेते बुधवार को गिरफ्तार किया है। रिश्वत की यह मांग लोन पास करने के एवज में की गई थी। बात 12 हजार रुपये पर तय हुई थी। सीबीआई ने बैंक मैनेजर के साथ लेन-देन की बात तय करने वाले एजेंट राहुल को भी गिरफ्तार किया है।तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के महेश शर्मा ने बड़ौदा यूपी बैंक कंचनपुर के शाखा प्रबंधक पर लोन पास करने के लिए सीबीआई की लखनऊ ब्रांच में शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि लोन के लिए उनसे 12 रुपये हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। घूस की रकम नहीं देने पर मुझे प्रताड़ित कर बार-बार बैंक शाखा पर दौड़ाया जा रहा है। इस शिकायत को संज्ञान में लेकर सीबीआई लखनऊ की टीम ने मंगलवार की शाम गोरखपुर में आकर अपना डेरा डाल दिया था। बुधवार को दिन में दोपहर एक बजे कंचनपुर चौराहे पर पहुंची।

Indian Railways: 5.16 लाख सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी ट्रेनें, लोकोमोटिव में लगेंगे सीवीवीआरएस कैमरे…………….. – Suryodaya Samachar

टीम के सदस्यों ने शिकायतकर्ता को बुलाकर केमिकल लगा 12 हजार रुपये की गड्डी थमा दिया। शिकायतकर्ता ने शाखा प्रबंधक के हाथ में नोटों की गड्डी पकड़ाई तभी पीछे से सीबीआई इंस्पेक्टर सर्वजीत चौहान की टीम ने ब्रांच मैनेजर नवनीत मिश्र तथा बैंक के अंदर घूम रहे एजेंट राहुल को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम के सदस्यों ने केमिकल लगा नोट बरामद कर जब हाथ धुलवाया तो मामला सही निकला। टीम के सदस्यों ने लगातार तीन घंटे तक पूछताछ की और कंप्यूटर से जरूरी डाटा कलेक्ट किया। इसके बाद सभी कानूनी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार शाखा प्रबंधक नवनीत मिश्र व दलाल राहुल को अपने साथ लखनऊ लेकर रवाना हो गई। सीबीआई इंस्पेक्टर सर्वजीत चौहान ने बताया कि घूस लेते शाखा प्रबंधक व एक दलाल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों लोगों को लेकर लखनऊ जा रहे हैं, जहां कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।

ट्विटर पर भी जुड़े रहिए हमारे साथ:- Twitter 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग