Search
Close this search box.

Home » राजनीति » सपा के समय में कितने DNA टेस्ट हुए थे? अयोध्या गैंग विवाद पर मायावती ने योगी सरकार का किया समर्थन…

सपा के समय में कितने DNA टेस्ट हुए थे? अयोध्या गैंग विवाद पर मायावती ने योगी सरकार का किया समर्थन…

UP News : उत्तर प्रदेश के अयोध्या गैंग रेप विवाद का मामला गरमाता ही जा रहा है। शनिवार 3 अगस्त को मुख्य आरोपी मोईद खान की दुकान पर बुलडोजर चला कर उसे गिरा दिया गया है। इस मामले पर BSP सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार का समर्थन किया है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने  कुकृत्य के मामले आरोपियों के DNA TEST की मांग है।इस पर मायावती ने तुरंत पलटवार करते हुए पूछा की सरकार में कितने आरोपियों के टेस्ट हुए हैं।

मायावती ने योगी सरकार का किया समर्थन

बसपा प्रमुख मायावती ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा ‘यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।

दूसरे ट्वीट में लिखा ‘साथ ही, यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर।

अखिलेश ने DNA टेस्ट की मांग की

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा ‘कुकृत्य के मामले में जिन पर भी आरोप लगा है उनका DNA TEST कराकर इंसाफ़ का रास्ता निकाला जाए न कि केवल आरोप लगाकर सियासत की जाए। जो भी दोषी हो उसे क़ानून के हिसाब से पूरी सज़ा दी जाए, लेकिन अगर DNA TEST के बाद आरोप झूठे साबित हों तो सरकार के संलिप्त अधिकारियों को भी न बख्शा जाए।  यही न्याय की माँग की है।

यह भी पढ़ें : इजरायल ने पत्रकार को क्यों उतार दिया मौत के घाट? अब अल जजीरा लेगा एक्शन…..

 

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग