देहरादून(उत्तराखंड):- उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सचिवालय में अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की।
आपकों बता दें कि पिछले पांच दिनों में 2 लाख 76 हजार बाबा के भक्तों ने दर्शन किया था। इसी बात से ये बताया जा सकता है कि कि लोग संख्या में बाबा के दर्शन पहुंच रहे हैं। गंगोत्री व यमुनोत्री एक्सप्रेस पर बहुत भारी संख्या में जाम लग रहा है। यातायात में समस्या आ रही है।
भीड़ को देखते हुए पुलिस ने वाहनों को वन में भेजना शुरू कर दिया है। गंगोत्री धाम में अब 59 हजार लोगों ने दर्शन किया और यमुनोत्री धाम 48 हजार लोगों दर्शन किया। तीर्थयात्री बड़ी संख्या में दर्शन के लिए यमुनोत्री धाम पहुंच रहे हैं।
चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड के डीजेपी अभिनव कुमार ने दिया बयान
चार धाम यात्रा पर उत्तराखंड के डीजेपी अभिनव कुमार ने बताया कि चार धाम यात्रा की शुरुआत के दिनों में जो भी समस्या आई थी उनकी समीक्षा करने हेतु लोकल सपी के साथ विचार विमर्श किया गया है।
चार धाम यात्रा उत्तराखंड पुलिस और राज्य सरकार की प्राथमिकता रहती है। हमारी ड्यूटी है कि ये सुचारू रूप से चले। हमें ये भी देखना है कि यात्रा के रूट पर जो हमारी जनता रहती है वे अस्त व्यस्त ना हो।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक