बड़ी खबर
फोटो के साथ……. प्लीज, हेलमेट लगा लीजिए पापा!  – यातायात जागरूकता और संचालन कार्यक्रम बेटी विवाह शगुन योजना में सोनभद्र से दूसरी FRCT बिटिया पूजा गुप्ता की शादी मे 10 अप्रैल से होगा सहयोग,जिला कार्यकारिणी सोनभद्र ने किया भौतिक सत्यापन इंद्रधनुषी छटा बिखेरती कृति – अमलतास के फूल राजीव कुमार ओझा Sonbhadra news :- धार्मिक स्थल पर मनबढ़ किस्म के व्यक्ति का कब्जा, नागरिकों में असंतोष Varanasi news :- काशी नटीनियादाई व्यापार मंडल द्वारा भव्य ध्वजा यात्रा, देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन Varanasi news :- मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर की पहल रंग लाई, बीएचयू में पीएचडी प्रवेश के द्वितीय चरण को मिली हरी झंडी

Home » राष्ट्रीय » मिस इंडिया लिस्ट में कोई दलित या आदिवासी महिला नही, राहुल गांधी ने उठाया सवाल, जाति जनगणना पर जोर…

मिस इंडिया लिस्ट में कोई दलित या आदिवासी महिला नही, राहुल गांधी ने उठाया सवाल, जाति जनगणना पर जोर…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार, 24 अगस्त को कहा कि उन्होंने पूर्व मिस इंडिया की सूची की जांच की, लेकिन विजेताओं में कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी नहीं मिला।

संविधान सम्मान सम्मेलन में करी मांग

राहुल गांधी ने प्रयागराज में आयोजित ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ के दौरान देशव्यापी ‘जाति जनगणना’ की मांग पर जोर देते हुए यह टिप्पणी की। कांग्रेस नेता ने कहा कि 90 प्रतिशत लोगों की भागीदारी के बिना देश नहीं चल सकता।

ना दलित और न आदिवासी महिला मौजूद

उन्होंने कहा, “मैंने मिस इंडिया की सूची देखी है, जिसमें कोई दलित, आदिवासी या ओबीसी महिला नहीं थी। कुछ लोग क्रिकेट या बॉलीवुड के बारे में बात करेंगे। कोई भी मोची या प्लंबर को नहीं दिखाएगा। यहां तक ​​कि मीडिया के शीर्ष एंकर भी 90 प्रतिशत लोगों में से नहीं हैं।”

मीडिया पर किया हमला

उन्होंने देश की मुख्यधारा की मीडिया पर हमला करते हुए कहा, “वे कहेंगे कि मोदीजी ने किसी को गले लगाया और हम महाशक्ति बन गए। जब ​​90 प्रतिशत लोगों की कोई भागीदारी नहीं है तो हम महाशक्ति कैसे बन गए?”

आज 113वीं मन की बात प्रसारण में मोदी जी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में हुए सुधारों को सराहा…

भाजपा सरकार पर लगाया आरोप

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा कह सकती है कि वह जाति जनगणना की मांग करके देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम जानना चाहते हैं कि संस्थानों, कॉरपोरेट्स, बॉलीवुड, मिस इंडिया में कितने लोग 90 प्रतिशत से हैं। मैं केवल यह कह रहा हूं कि 90 प्रतिशत लोगों की ‘भागीदारी’ नहीं है और इस पर जांच होनी चाहिए।”

राहुल गांधी ने जाति जनगणना की जरूरत को लेकर यह उदाहरण दिया कि 90% बहुजन – दलित, आदिवासी, OBC, अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग के वो मेहनती और हुनरमंद लोग हैं जिनके अवसरों से वंचित होने की वजह से देश की क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, यह तो वही बात हुई जैसे 10 सिलेंडर के इंजन एक ही इंजन से चले बाकी 9 से कम न लें।

इस्लामाबाद में हड़कंप, यूक्रेन से वापसी लेते वक्त मोदी जी का विमान पहुंचा पाकिस्तान…

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग