मणिपुर( इम्फाल ): मणिपुर के कांगपोकपी जिले में बम धमाका हुआ है जिसमे पूर्व विधायक की पत्नी की मौत की खबर आ रही है। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि बम ब्लास्ट शनिवार रात शाम सैकुल के पूर्व विधायक यमथोंग हाओकिप के घर के निकट स्थित एक घर में किया गया था।
पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी थीं सपम चारुबाला
विधायक की पत्नी का नाम चरुबाला है जिनकी बम विस्फोट होने से मृत्यु हो गई है। आपको बता दें कि सपम चारुबाला पूर्व विधायक की दूसरी पत्नी थीं। आज से मैं वह बुरी तरह से घायल हो गई अफरा तफरी में उन्हें अस्पताल ले जाया गया पर उनकी मौत हो गई। आज सुबह घर पर ही मौजूद थे हाओकिप लेकिन वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं उनको कोई भी चोट नहीं आई है।
पुलिस जांच में जुट गई है कि इस बम ब्लास्ट के पीछे का क्या कारण है, और किसने इस वारदात को अंजाम दिया है।
कांग्रेस के टिकट पर जीती थी सैकुल सीट
सपम चारुबाला मैतेई समुदाय से थी इनकी उम्र 59 साल की थी । कुकी-ज़ोमी-प्रभुत्व वाले कांगपोकपी जिले के एकौ मुलम में रहती थीं। वहीं उनके पति 64 वर्षीय यमथोंग हाओकिप ने पहले 2012 फिर 2017 में दो बार कांग्रेस के टिकट पर सैकुल सीट जीती थी। 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गए थे।
इसे भी पढ़ें : Natwar singh : पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Author: Avantika Singh




1 thought on “मणिपुर में हुआ बम ब्लास्ट, विधायक की पत्नी की मौत..”