Search
Close this search box.

Home » विदेश » बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं पर अत्याचार पर भड़के लोग लगाए हरे कृष्ण हरे राम के नारे…

बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं पर अत्याचार पर भड़के लोग लगाए हरे कृष्ण हरे राम के नारे…

Bangladesh News : शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर अब हिंदू संगठन अपनी आवाज उठाने की पूरी कोशिश की है। उनके मंदिरों को तोड़ा गया भगवान को मंदिर से बाहर फेक दिया गया इससे आहत होकर बांग्लादेशी हिन्दुओं ने अब मिलकर आवाज उठाई है।

बांग्लादेशी हिंदू अब सड़क पर उतर आए हैं,पानी सर के ऊपर उतर चुका है। हिंदू संगठन ने सड़क पर उतरकर हरे कृष्ण हरे राम के नारे लगाए।

हिंदुओ को लगातार बनाया जा रहा निशाना

बांग्लादेशी शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद हिंदुओं पर हिंसा बढ़ती जा रही है, लोग  मंदिरों, व्यापारिक क्षेत्र, घरों आदि में घुसकर तोड़फोड़ मचा रहे हैं। इतना ही नहीं महिलाओं के साथ गलत व्यवहार उनके साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। शेख हसीना  के अवामी लीग पार्टी के नेताओं की भी हत्या कर दी गई। हमलावरों ने लोगों के घरों में घुसकर लूटपाट मचाई , जीवन अस्तव्यस्त कर दिया है।

जिन जिलों में धार्मिक अल्पसंख्यकों और उनके घरों या व्यवसायों पर हमला किया गया, उनमें पंचगढ़, दिनाजपुर, रंगपुर, बोगुरा, सिराजगंज, शेरपुर, किशोरगंज, पश्चिम जशोर, मगुरा, नरैल, दक्षिणपश्चिम खुलना, पटुआखली, सतखीरा, मध्य नरसिंगडी, तंगैल, उत्तर पश्चिम लक्खीपुर, फेनी, चटगांव और हबीगंज शामिल हैं।

बॉर्डर पर शरणार्थी तैनात , बीएसएफ की बढ़ रही टेंशन 

बांग्लादेश में अत्याचार इतना बढ़ गया है क्या बांग्लादेशी हिंदू कहीं और शरण लेने के लिए मजबूर है , ऐसे में बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू भारत बांग्लादेश सीमा पर कूच बिहार के निकट कंटीले तारों के निकट एकत्र होने पर मजबूर हैं। बीएसएफ की टेंशन बढ़ती जा रही है, हालात को देखते हुए बीएसएफ की 157 बटालियन के जवानों को तैनात किया गया है। भारत सरकार जमुना पूरा प्रयास कर रही है और कमेटी का गठन किया है जो पूरा समय हालात की निगरानी में है।

इसे भी पढ़ें : बांग्लादेश में हो रहा हिंदुओं का नरसंहार, देश छोड़ने पर किया जा रहा मजबूर…..

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग