Search
Close this search box.

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » बच्चों से रिश्वत और लावारिश शवों को बेचने के रैकट में शमिल थे संजीप घोष….

बच्चों से रिश्वत और लावारिश शवों को बेचने के रैकट में शमिल थे संजीप घोष….

Kolkata Rape Case : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेप-मर्डर की घटना के बाद लगातर जांच के दायरे में आए पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही है।

RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक पूर्व अधिकारी ने दावा किया है कि इस प्रतिष्ठित संस्थान के पूर्व प्रिंसिपल, संदीप घोष, कथित रूप से लावारिस शवों को ‘बेचने’ के रैकेट में शामिल थे। इस दावे के अनुसार, यह रैकेट लंबे समय से सक्रिय था, जिसमें अनदेखे और लावारिस शवों का अवैध रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था।

Unnao News : प्रेम की मर्यादा हुई शर्मसार, प्यार का खेल रचा कर लूटे लाखों पैसे…

पूर्व अधिकारी का कहना है कि ये शव संभवतः मेडिकल प्रयोगों और अनुसंधानों के लिए बेचे जा रहे थे, और यह गतिविधि गुप्त तरीके से संचालित हो रही थी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद कई लोगों ने इसकी जांच की मांग की है, ताकि अस्पताल के भीतर चल रही इस अवैध गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके।

शिकायत करने पर हुआ ट्रांसफर

शिकायत की तो हुआ ट्रांसफर

अख्तर अली ने का दावा है कि उन्होंने डॉ. संदीप घोष के खिलाफ राज्य स्वास्थ्य विभाग को एक जांच रिपोर्ट भी भेजी थी, लेकिन इसके बाद उनका आरजी कर अस्पताल से ट्रांसफर कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘जिस दिन मैंने जांच रिपोर्ट सौंपी, उसी दिन मेरा तबादला कर दिया गया था। जांच समिति के अन्य दो सदस्यों का भी तबादला कर दिया गया। मैंने छात्रों को इस आदमी से बचाने के लिए जो कुछ भी कर सकता था वह किया, लेकिन मैं असफल रहा।’

आपको बता दें कि डॉक्टर की हत्या के विरोध में प्रदर्शन के बीच संजय घोष ने इस्तीफा दे दिया और इस्तीफे के कुछ घंटों के भीतर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में नई नियुक्ति दी गई थी. हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट ने इसको लेकर सरकार को फटकार लगाई थी और संदीप घोष को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेज दिया था।

Kolkata Rape Case : बंगाल में हुए रेप केस में मृतका की मां का आया बयान….

बच्चों को पास कराने के लिए मांगता था रिश्वत  

अख्तर अली ने यह भी बताया कि संदीप घोष बच्चों को पास बनाने के लिए उनसे रिश्वत मांगता था और बच्चों को जानबूझकर फेल करेगी था ताकि घोष उनसे पैसे लूट सके उन्होंने यह भी दावा किया है की संजय घोष का हर जगह कमीशन तय था।

हालांकि, संदीप घोष ने इन आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि यह उन पर लगाए गए बेबुनियाद आरोप हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है और अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Kajri Teej 2024 : कब है कजरी तीज, जाने पूजन विधि, व्रत कथा..

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग