Home » टेक्नोलॉजी » टॉप 5 फीचर, जो OnePlus Nord CE4 Lite को 20 हजार से कम कीमत में बनाते हैं सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन…….

टॉप 5 फीचर, जो OnePlus Nord CE4 Lite को 20 हजार से कम कीमत में बनाते हैं सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन…….

नई दिल्ली :- 24 जून को स्मार्टफोन एक्सपर्ट OnePlus ने भारत में अपने Nord लाइनअप का सबसे नया मेंबर OnePlus Nord CE4 Lite 5G के रूप में लॉन्च किया था। 18,999 रुपये की नेट इफेक्टिव प्राइज (बैंक ऑफर सहित) के साथ OnePlus Nord CE4 Lite 5G में कई खासियते हैं, जो कि इसे 20,000 रुपये से भी कम कीमत में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन बनाती है।

तो चलिए OnePlus Nord CE4 Lite 5G के इन 5 दिलचस्प फीचर पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने एकदम नए इस फोन को 20,000 रुपये की सबसे कम कीमत होने के बाद भी एक बेहतरीन डिवाइस बना दिया है।

पूरे दिन चलने वाली फास्ट चार्जिंग बैटरी

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 5,500mAh की बैटरी की सुविधा दी गई है, जो कि अब तक किसी भी OnePlus फोन में लगाई गई सबसे बड़ी बैटरी में से एक मानी जाती है। इसका मतलब यह हुआ है कि अगर किसी दूसरे डिवाइस की बैटरी खत्म होने वाली है, तो आप इस लेटेस्ट Nord CE4 Lite 5G का इस्तेमाल अपने हेडफोन या किसी दूसरे फोन जैसे एक्सेसरीज को चार्ज करने के लिए भी कर सकते हैं।

इस फोन की बड़ी बैटरी पैक आपको 20.1 घंटे तक YouTube वीडियो प्लेबैक, 47.62 घंटे तक वीडियो कॉल या पूरे दिन चार्ज करने पर दो दिन तक लगातार फोन को इस्तेमाल करने की अनुमति देती है। इसका मतलब ये हुआ है कि आप अपने Nord CE4 Lite की बैटरी लाइफ की चिंता किए बिना लंबे समय तक चलने वाले एक स्मूद स्मार्टफोन के बेहतरीन एक्सपीरियंस का लुत्फ उठा सकते हैं।

वहीं एक बार जब आपका Nord CE4 Lite प्लग इन हो जाता है, तो बॉक्स में मौजूद 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जर आपके नए स्मार्टफोन को पल-भर में चार्ज करने की सुविधा देता है, जिसकी वजह से आप अपने डेली के सोशल स्क्रॉलिंग और गेमिंग को दोगुनी तेजी के साथ वापस से शुरू कर सकते है।

एक शानदार डिस्प्ले की सुविधा

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2100nits की पीक ब्राइटनेस की मदद से बेहतर आउटडोर विजिबिलिटी प्रोवाइड करती है। इसका मतलब यह हुआ कि आप अपनी पसंदीदी स्ट्रीमिंग शो या वीडियो को गर्मियों में पड़ने वाली तेज धूप में भी आराम से देख सकते हैं और अपने मनोरंजन को दोगुना कर सकते हैं।

इसका एक्वा टच दिलाएगा बारिश और पसीने से छुटकारा

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में कंपनी ने एक्वा टच टेक्नोलॉजी दी है, जो फ्लैगशिप OnePlus 12 से ली गई है। इस फीचर से यह फायदा होता है कि आप अपनी हथेलियों में पसीना आने या अचानक से मानसून की बारिश में फंस जाने पर भी आप इसकी अल्ट्रा-ब्राइट डिस्प्ले का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे मौसम में थोड़ी नमी होने के बाद भी इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है।

एक ऐसा कैमरा जो करता है दुनिया को बेहतरीन तरीके से कैप्चर

OnePlus Nord CE4 Lite 5G में Sony का 50MP LYTIA कैमरा सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ आता है, जो कि आपको एक शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस से कनेक्ट करता है। साथ ही इस फोन का कैमरा हर प्रकार की लाइटिंग कंडीशन में आपको अपने आस-पास की दुनिया को बेहतरीन तरीके से कैप्चर करने की इजाजत देता है। बड़ा कैमरा सेंसर इन-सेंसर 2x जूम इन की सुविधा भी देता है, जिससे आप जब भी जरूरत हो उस समय अपने सबजेक्ट के करीब आसानी से पहुंच सकें।

ज्यादा समय तक फास्ट और बटरी स्मूथ फोन का लें एक्सपीरियंस

लेटेस्ट OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 8GB तक LPDDR4X RAM और 256GB UFS2.2 स्टोरेज दिया गया है। RAM और ROM का यह परफेक्ट कॉम्बिनेशन स्पीड को सुनिश्चित करता है, जिससे आप आइकॉनिक बटरी-स्मूद OnePlus स्मार्टफोन का एक्पीरियंस ले सकते हैं।

Nord CE4 Lite 5G में OnePlus की RAM-Vita टेक्नोलॉजी भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप एक साथ बैकग्राउंड में 26 एप्लिकेशन को एक्टिव रख सकते हैं। बता दें कि यह नया स्मार्टफोन RAM-Vita टेक्नोलॉजी से लैस है, जो कि 4 साल तक इस फोन को इस्तेमाल करने के लिए सीमलैस एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है।

तो आज ही नए OnePlus Nord CE4 Lite 5G के साथ अपने स्मार्टफोन गेम को बढ़ाने के लिए तैयार हो जाइए। वहीं OnePlus Nord CE4 Lite 5G बैंक ऑफर के साथ नेट इफेक्टिव प्राइज पर भी उपलब्ध है और कंपनी ने इसे दो वेरिएंट 8GB/128GB और 8GB/256GB में पेश किया है।

इसके साथ ही OnePlus Nord CE4 Lite 5G के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए OnePlus.in की वेबसाइट पर जाएं या फिर Amazon साइड पर विजिट करें।

For read more news click here to continue…………

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग