मुंबई (महाराष्ट्र):- घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि घाटकोपर होर्डिंग गिरने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। कुल 88 पीड़ित थे, जिनमें से 74 को घायल अवस्था में बचाया गया।
इस होर्डिंग का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में लिखा गया है। इस होडिंग की ऊंचाई 17040वर्ग फीट है । अधिकारीयों ने बताया कि इसे नगर निकाय की अनुमति से बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि मौसम के अचानक मिजाज बदलने पर तेज आंधी तूफान आने से घाटकोपर होडिंग पेट्रोल पंप की छत पर आ गिरी। जिसके नीचे बहुत लोग दब गए । देर रात से राहत व बचाव का काम अभी जारी है। एनडीआरएफ ने मुंबई फायर ब्रिगेड व अन्य एजेंसियों के साथ चलाए जा रहे ऑपरेशन के लिए दो टीमें तैनात किया हैं।
नगर निगम ने बताया कि 43 घायलों का इलाज अभी तक चल रहा है जबकि 33 की छुट्टी हो चुकी है। एक की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मुंबई के मुलुंद क्षेत्र में होने वाली अपनी सभी चुनावी रैली को रद्द कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक