Search
Close this search box.

Home » धर्म » गंगा सप्तमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरी की पौड़ी में‌ किया स्नान

गंगा सप्तमी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हरी की पौड़ी में‌ किया स्नान

हरिद्वार(उत्तराखंड):- गंगा सप्तमी के अवसर पर हरिद्वार में हर की पौड़ी पर श्रद्धालुओं ने पावन स्नान किया। वैदिक पुराणों के अनुसार गंगा सप्तमी के अवसर पर बताया जाता है कि पृथ्वी पर गंगा के अवतरण का दिन भी है बहुत राज्यों से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों का उत्साह ‘हर की पौड़ी’ पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

यह दिन मां गंगा को समर्पित है. कहा जाता है कि गंगा सप्तमी के दिन गंगा नदी में स्नान करने से सभी पापो का नाश हो जाता हैं। इस दिन दान-पुण्य करना बहुत शुभ और फलदायी माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन गंगा स्नान, तप और दान-पुण्य करने से मनुष्यों को मोक्ष प्राप्त होता है।

बताया जाता है कि भगवान विष्णु के अंगूठे से गंगा प्रकट हुई अतः उसे विष्णुपदी कहां जाता है। एक अन्य कथा के अनुसार गंगा पर्वतों के राजा हिमवान और उनकी पत्नी मीना की पुत्री हैं, इस प्रकार वे देवी पार्वती की बहन भी हैं। कुछ जगहों पर उन्हें ब्रह्मा के कुल का बताया गया है।

एक अन्य मान्यता है कि वामन रूप में राक्षस बलि से संसार को मुक्त कराने के बाद ब्रह्मदेव ने भगवान विष्णु के चरण धोए और इस जल को अपने कमंडल में भर लिया।

भगवान शिव ने नारद मुनि, ब्रह्मदेव तथा भगवान विष्णु के समक्ष गाना गाया तो इस संगीत के प्रभाव से भगवान विष्णु का पसीना बहकर निकलने लगा, जिसे ब्रह्माजी ने उसे अपने कमंडल में भर लिया और इसी कमंडल के जल से गंगा का जन्म हुआ था।

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग