Home » धर्म » क्या 19 अगस्त रक्षाबंधन पर सावन के सोमवार का व्रत रखना चाहिए ?

क्या 19 अगस्त रक्षाबंधन पर सावन के सोमवार का व्रत रखना चाहिए ?

19 August : 19 अगस्त को यदि रक्षाबंधन और सावन का सोमवार एक साथ आते हैं, तो सावन के सोमवार का व्रत रखना उचित होता है। इस साल सावन का ये पावन महीना 22 जुलाई से शुरू हुआ था  जबकि सावन का अंतिम सोमवार की बात करें तो ये 19 अगस्‍त को पड़ने जा रहा है। इस बार सावन के 4 नहीं, 5 सोमवार पड़ रहे हैं। 19 अगस्‍त को ही रक्षाबंधन का त्‍योहार भी है, ऐसे में कई लोगों को इस बात का कन्‍फ्यूजन है कि क्‍या 19 अगस्‍त को रक्षाबंधन के द‍िन भी रखना सोमवार का व्रत रखना होगा या नहीं…?

क्षाबंधन और सावन दोनों ही हिंदू धर्म में महत्वपूर्ण पर्व हैं। सावन का सोमवार भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष माना जाता है, और इस दिन व्रत रखने से शिवजी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम का पर्व है, और यह दिन भी शुभ माना जाता है। आप दोनों पर्वों का महत्व रखते हुए सावन के सोमवार का व्रत रख सकते हैं और साथ ही रक्षाबंधन का त्यौहार भी मना सकते हैं। इस दिन, व्रत रखने के साथ-साथ, भाई-बहन एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को भी व्यक्त कर सकते हैं।

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का सही समय क्‍या है

रक्षाबंधन की शुरुआत 19 अगस्‍त सुबह 3 बजकर 44 म‍िनट पर होगी और देर रात 11 बजकर 55 म‍िनट पर समाप्‍त होगा. इस साल राखी बांधने का सुबह का कोई मुहूर्त नहीं है. क्‍योंकि भद्रा काल लगा है. सुबह 5 बजकर 53 म‍िनट पर भद्रकाल शुरू होगा और दोपहर 1 बजकर 32 म‍िनट पर समाप्‍त होगा. यानी राखी बांधने का समय 1 बजकर 32 म‍िनट से शुरू होकर 4 बजकर 20 म‍िनट तक है.

कुल मिलाकर, आप अपनी धार्मिक आस्था और परंपराओं के अनुसार, दोनों पर्वों को धूमधाम से मना सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 15 August 1947 : भारत इस बार मनाएगा 78 वां स्वतंत्रता दिवस…

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग