Search
Close this search box.

Home » राजनीति » केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बनगांव में जनसभा को किया संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बनगांव में जनसभा को किया संबोधित

बनगांव(पश्चिम बंगाल):- एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “4 चरण के मतदान पूरे हो गए हैं। 380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।

जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में 64 प्रतिशत वोट पड़े थे। जबकि चौथे चरण के फेज में  66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी रैली में कहा कि शेयर बाजार की गिरावट की बात कही। शाह ने कहा कि मई से अब तक सेंसेक्स बहुत बड़ी गिरावट देखी गई है। कारोबार में सेंसेक्स 800 फिसदी गिरा है। इसके बाद अगर दूसरे चरण के मतदान की बात करें तो सेंसेक्स व निफ्टी लाल रेखा के पार था।

एचएसबीसी के अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी ने बताया  कि भारतीय जनता पार्टी की सीटें 2019 में मिली 303 सीटों के मुकाबले बढ़कर इस बार 323 सीटों तक पहुंच सकती हैं, इसका राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  377 तक पहुंच सकती है। हालांकि, ये रिपोर्ट 7 मई को होने वाले तीसरे चरण के मतदान से पहले आई थी।

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि नागरिक संहिता कानून के तहत जो भी अजी करेगा उसे तकलीफ होगी। उन्होंने कहा कि मछुआ समुदाय को बताने आया हूं कि उन्हें कोई परेशान नहीं करेगा। तुमको नागरिकता व‌ सम्मान मिलेगा। हमारे शरणार्थी भाईयों को भी नागरिकता लेने से नहीं रोक सकता है।अ

इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग