नई दिल्ली :- पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही हैं। बता दें कि यह करीब 8 साल के बाद खेला जाने वाला है। पिछली बार 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब जीता था।
देखना है 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को कौन सी टीम जीतने में सफल रहती है। आगामी टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। आइए विस्तार से जान लेते हैं कि प्लेयर्स को इसमें मौका दिया गया है।
Champions Trophy 2025 में पृथ्वी शॉ करेंगे कप्तानी!
19 फरवरी 2025 से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने वाली है। बता दें कि कुल 8 टीमें इसमें हिस्सा लेने वाली हैं। ये वो टीमें हैं जो पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अंक तालिका में 1 से 8 नंबर के बीच मौजूद थे।
9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर सबको काफी इंतजार होगा। बता दें का इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को उतार सकती है। ऐसे में दूसरे सचिन तेंदुकर कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इसके अलावा टीम में रियान पराग को उपकप्तान की भूमिका दी जा सकती है।
अर्जुन तेंदुलकर समेत 5 खिलाड़ियों का डेब्यू
पाकिस्तान में आयोजित किए जाने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम की ओर से 5 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू हो सकता है। इसमें ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर, अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, तुषार देशपांडे, प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल है।
इन प्लेर्यस ने निरंतर आईपीएल के अलावा घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश की है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इस टूर्नामेंट में इन युवाओं को इनाम दे सकती है। आइए एक नजर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत के 16 सदस्यीय संभावित स्क्वॉड पर डाल लेते हैं।
Champions Trophy 2025 के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड:
शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, रियान पराग (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, तुषार देशपांडे।

Author: Avantika Singh



