Home » उत्तर प्रदेश » मिर्जापुर » Yogi adityanath in Mirzapur :- योगी आदित्यनाथ आए मिर्जापुर, बांटे स्मार्टफोन और टैबलेट, किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास, मां विंध्यवासिनी के भी किए दर्शन

Yogi adityanath in Mirzapur :- योगी आदित्यनाथ आए मिर्जापुर, बांटे स्मार्टफोन और टैबलेट, किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास, मां विंध्यवासिनी के भी किए दर्शन

Yogi adityanath in Mirzapur :- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिर्जापुर का दौरा किया। मिर्जापुर आकर उन्होंने 1500 से अधिक युवाओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने मछली आहर प्लांट की स्थापना के लिए 4 करोड़ का अनुदान वितरित किया। इसके बाद उन्होंने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ देखने को मिली।

Yogi adityanath in Mirzapur

प्रधानमंत्री देश के समर्पित-हर काम देश के नाम – मुख्यमंत्री 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री जी हमारे देश पर पूरी तरह से समर्पित हैं। सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने की होनी चाहिए पहल, सुरक्षित, समृद्ध एवं स्वस्थ्य विकसित भारत की दिशा में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में काम किया जा रहा है।

खबर का विस्तार :- 

प्रदेश केे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिर्जापुर आगमन पर विधानसभा मझंवा अन्तर्गत ग्राम गोपालपुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद को 764 करोड़ 97 लाख़ की 127 परियोजनाओं की सौगात दी गई।

Yogi adityanath in Mirzapur

रोजगार मेला में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र के साथ स्वरोजगार के लाभार्थियो को ऋण वितरण तथा युवाओं/छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन/टेबलेट का वितरण किया। जनपद की जिन परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया उसमें प्रमुख रूप से 339.71 करोड़ की लागत से जनपद मीरजापुर को जनपद भदोही से आपस में जोड़ने के लिए गंगा नदी, रामपुर घाट पर दीर्घ सेतु पहुंच मार्ग, 31 करोड़ की लागत से मीरजापुर नगर पालिका में अवशेष पेयजल हाउस कनेक्शन योजना शामिल हैं।

Yogi adityanath in Mirzapur

19.50 करोड़ की लागत से मीरजापुर अन्तर्गत 50 सैय्या क्रिटकल केयर हास्पिटल के ब्लाक का निर्माण, 16.19 करोड़ की लागत से विजयपुर पुर्नगठन ग्रमीण पेयजल योजना, 11.53 करोड़ की लागत से राजकीय महिला महाविद्यालय चुनार जमालपुर का निर्माण कार्य, 9.97 करोड़ की लागत से खोराडीह पुर्नगठन ग्रामीण पेयजल योजना तथा 609.84 करोड़ की लागत से जनपद में कुल 76 विभिन्न परियोजनाओं का मुख्यमंत्री जी द्वारा शिलान्यास किया गया।

स्वाशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय में नर्सिज कालेज का निर्माण, राजकीय बालिका इण्टर कालेज कछंवा में प्रयोगशाला एवं बैडमिंटन व वालीबाल कोट, ओपन जिम का निर्माण, ग्राम भिस्पुरी में वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का निर्माण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पहाड़ी एडिशन डारमेट्री एवं कम्प्यूटर लैब का निर्माण, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मझंवा में एडिशन डारमेट्री एवं कम्प्यूटर लैब का निर्माण, विधानसभा मझंवा के ग्राम पंचायत दाती विकास खण्ड पहाड़ी में ग्र्रामीण मिनी स्टेडियम, सरैया पिपराडाड़, मेवली, हुरूवा में ग्रामीण पेयजल योजना, सिरसी मड़िहान में नहर आधुनिकीकरण, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छानबे में विभिन्न कक्षों का निर्माण, राजकीय पालीटेक्निक मीरजापुर के भवनों 80 सीटेड पुरूष छात्रावास, राजकीय बालिका इण्टर कालेज विन्ध्याचल में स्वच्छ पाइप की सुविधा तथा बैडमिंटन वालीबाल कोट निर्माण, भौरूपुर अजगना एवं हरगढ़ ग्रामीण पेयजल योजना आदि प्रमुख योजनाएं शामिल हैं तथा लोकार्पण किए गए परियोजनाओं में प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र मझंवा में राजकीय महाविद्यालय का निर्माण, त्वरित योजना अन्तर्गत स्वामी गोन्दिा आश्रम इण्टर कालेज पैड़ापुर मे इण्टर लाकिंग कार्य, उच्च प्राथमिक विद्यालय अकसौली निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत शिवरानी एवं दुनाई, पडे़री मे आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, तथा ग्राम पंचायत दुनाई में माॅडल शाप निर्माण, ग्राम पंचायत भैंसा में माॅडल का लोकार्पण प्रमुख रूप से किया गया।

Yogi adityanath in Mirzapur

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपस्थित विशाल जनसमूह को 765 करोड़ की लागत से लोककर्पण परियोजनाओं की सौगात देते हुए सभी जनपद नागरिकों को बधाई देते हुए  कहा ,“यहां के जन प्रतिनिधियों, सांसद, माननीय विधायक एवं जनप्रतिनिधियों को हृदय से इन सभी योजनाओं के लिए उनकी पहल पर इन योजनाओं का लाभ आप सभी को प्राप्त हो रहा है।”

की मां विंध्यवासिनी की पूजा अर्चना 

उन्होंने मां विंध्यवासिनी देवी से प्रार्थना करते हुए कहा कि यह मंच आज अनेक योजनाओं को लेकर आप सभी के बीच में आया है जिसमें विकास, रोजगार सहित तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लाया है। उन्होंने कहा ,“आने वाले समय में जनपद मिर्जापुर एक विकसित जनपद के रूप में प्रधानमंत्री जी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में अपना योगदान दे पाएगा इन्हीं संभावनाओं को आगे बढ़ाने के लिए आज आप सभी के बीच उपस्थित हुआ हूं ।”

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अपने बदलते हुए उत्तर प्रदेश को देखा है इसके साथ ही आपने बदलते हुए मिर्जापुर को भी महसूस किया होगा। आज मैं भी गौरव की अनुभूति करता हूं कि जनपद मिर्जापुर की पहचान मां विंध्यवासिनी पावन धाम अब भव्य एवं दिव्य रूप ले चुका है।

पूरे देश दुनिया के श्रद्धालुओ को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पूर्व यहां के लोगों के पास मेडिकल कालेज नहीं था और उन्हें बनारस या प्रयागराज जाना पड़ता था किंतु अब जनपद में मेडिकल कालेज के बन जाने से मेडिकल कालेज की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने से अब इधर-उधर जाने की आवश्यकता नहीं होगी तथा जनपद में ही समुचित उपचार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के सांसद एवं विधायक गणों के द्वारा मां विंध्यवासिनी के धाम में एक विश्वविद्यालय के मांग की चर्चा मुझसे की गई थी और अब यह विश्वविद्यालय भी आपके जनपद में बनने जा रहा है। यहां पर अगले वर्ष पाठ्यक्रम भी प्रारंभ कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय निर्माण कार्य को भी आगे बढ़ा दिया गया है।

मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी देवी के नाम पर बनेगा एक भव्य विश्वविद्यालय

एक भव्य विश्वविद्यालय मां विंध्यवासिनी देवी के नाम पर जनपद को प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि जनपद की एक नई पहचान बनी है। पूर्व में प्रधानमंत्री जी ने बाणसागर परियोजना का लोकार्पण किया था। वह किसानों के लिए लाभकारी होगा। किसानों को इससे ढाई लाख हैक्टेयर भूमि की सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि अब शुद्ध पेयजल हेतु हर घर नल से जल योजना प्रधानमंत्री के विजन का एक परिणाम है।

Yogi adityanath in Mirzapur

जिस दिन यह पूरी तरह से धरातल पर योजनाएं उतरेंगी उस दिन न केवल पेयजल बल्कि शुद्ध पेयजल की समस्त समस्या का समाधान हो सकेगा। शुद्ध पेयजल मिलने से लोगों को अनेक प्रकार के रोगों से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि तमाम तरह की जल जलित बीमारियां होती हैं। इन बीमारियों की रोकथाम के लिए हम दवा भले ही करते हैं किंतु यदि प्राकृतिक पद्धति से देखा जाए तो वाटर थेरेपी इसका एक माध्यम शुद्ध पेयजल ही बनेगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी है कि विंध्य क्षेत्र में हर घर नल से जल की योजना सक्रिय हो रही है। इसके अतिरिक्त जनपद सोनभद्र में भी मेडिकल कालेज के कार्य को आगे बढ़ा दिया गया है। बहुत जल्द ही सत्र प्रारंभ हो जाएगा और यहां के युवाओं के लिए सोनभद्र पढ़ने के लिए भी एक मेडिकल कालेज उपलब्ध होगा।

मिर्जापुर में नर्सिंग की पढ़ाई प्रारंभ

जनपद मिर्जापुर में नर्सिंग की पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है। अब हमारी बेटियों को नर्सिंग की पढ़ाई के लिए प्रदेश एवं देश के बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शत प्रतिशत प्लेसमेंट की गारंटी देने वाला यह नर्सिंग के क्षेत्र में यदि बेटी पढ़ेगी तो आगे बढ़ेगी और इस पढ़ाई लिखाई के लिए नर्सिंग के क्षेत्र में भी एक नई संभावना मिले इसके लिए भी कालेज का शुभारम्भ किया गया। विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास से जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल कनेक्टिविटी, पशुपालन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, उच्च शिक्षा आपके जीवन में आने वाली हर समस्या के समाधान का यह 765 करोड़ की परियोजनाएं आपको उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Yogi adityanath in Mirzapur

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व हमारे उपमुख्यमंत्री आप सबके बीच में आए थे। रोजगार मेला लगा था। युवाओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन का वितरण किया गया। अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया गया। सामाजिक एकता के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयासरत होना चाहिए और राष्ट्रीय एकता यदि मजबूत है तभी देश सुरक्षित है। और जब देश सुरक्षित ही नहीं रहेगा तो हम अपनी व्यक्तित्व सुरक्षा का क्या करेंगे और आज यही कारण है कि हमारे देश की सीमा सुरक्षित है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा नए भारत का दर्शन – योगी आदित्यनाथ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन कर रहे हैं एक सुरक्षित भारत एक समृद्ध भारत तथा एक विकसित भारत में हम सभी निवास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी जब किसी भी देश में जाते हैं तो पूरा देश उनके स्वागत के लिए आगे आता है और यह इसलिए है कि माननीय प्रधानमंत्री जी का समर्पण देश के लिए है उन्होंने प्रत्येक कार्य देश के नाम से किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ जहां विकास के कार्य हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत हुई है। आज का यह कार्यक्रम विकास के अतिरिक्त जन कल्याण व गरीब कल्याण और आने वाली पीढ़ी के भविष्य को बनाने का भी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के द्वारा बिना भेदभाव के समान रूप से सभी को जो जिस योजना का पात्र है उसे उसे उस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के द्वारा प्रत्येक गरीब एवं असहाय व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है। प्रत्येक गरीब के पास उनका पक्का मकान, शौचालय, पेयजल आदि योजनाओं का लाभ लोगो आसानी से प्राप्त हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि विगत 7 वर्षो में दो करोड़ युवाओं को टेबलेट दिया गया है। यह विकसित भारत का संकल्पना को साकार करने की दिशा में मजबूत पहल हैं।

अब तक 56 लाख गरीबों को प्रदेश में पक्का, मकान तथा 25 करोड़ 62 लाख शौचालय लोगो को उपलब्ध कराए गए हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक 40 लाख करोड़ रूपये के निवेश का प्रस्ताव आ चुका हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी व्यक्ति अपना स्वंय का बिजनेस करना चाहता है उसके लिए कुल 10 लाख रूपये 05-05 लाख रूपये दो चरणो में ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जायेगा मूलधन लाभार्थी को देना होगा तथा उसका ब्याज प्रदेश सरकार देगी। सुरक्षा है तो सम्मान है। उन्होंने कहा कि जो भी माफिया सुरक्षा व्यवस्था, व्यापरियों, महिलाओं या गरीब जनता को प्रताड़ित करेगा उसको उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। प्रदेश सरकार माफियाओं पर अंकुश लगाया गया है जिससे आज हमारी बहन बेटिया, व्यापारी तथा सभी लोग अपने भय मुक्त सुरक्षित महसूस कर रहें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में 500 वर्षों तक रामलला को टेन्ट में प्रतीक्षा करनी पड़ी थी जो आज भव्य मन्दिर बनकर तैयार हैं। आज पूरे प्रदेश मेे विकास की एक नई धारा और पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान को ठीक करने के साथ ही आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सुदृढ़ नीव का निर्माण करिए ताकि फिर से कोई माफिया हावी न होने पाए। उन्होंने कहा कि गे्रटर नोएडा में आयोजित होने वाले इण्टरनेशनल ट्रेड शो मीरजापुर व भदोही के कारपेट को भी प्रदेश सरकार के द्वारा महत्वपूर्ण स्थान दिया गया हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा आज जनसभा स्थल पर महिला कल्याण विभाग द्वारा भिक्षावृत्ति से मुक्त किए गए सूरज व कुमारी आरती को प्रशस्ति पत्र तथा राजस्व विभाग के स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत अभिषेक कुमार, जिज्ञासा जायसवाल, अमेरश कुमार मौर्य, प्रिया सोनकर एवं तिवरन कुशवाहा को जो IIT पालीटेक्निक एवं इंजीनियरिंग के छात्रों को टेबलेट वितरण, खेल कूद विभाग द्वारा अन्तराज्यीय पदक विजेता कुमारी चन्दा को सम्मानपर्वूक 51 हजार का डेमो चेक, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 1262 समूहो को रूपया 19.23 करोड़ का डेमो चेक, सुधा सरोज, अंजना कुशवाहा, सरिता, माधुरी, पूजा के द्वारा मुख्यमंत्री जी के हाथों से प्राप्त किया गया।

ODOP योजना के तहत निशान्त कुमार कालीन व्यवसायी को 25 लाख एवं अजय कुमार को 08 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। उद्यान विभाग के एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत दौलतराम एवं राकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र तथा पंचायती राज विभाग, विन्ध्य स्वच्छता प्रतिष्ठान केयर टेकर इन्द्रावती एवं सुशीला देवी को चाभी वितरण किया गया। मत्स्य विभाग के निहारिका पटेल को प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत मत्स्य आहार प्लांट की स्थापना हेतु 6.25 करोड़ रूपये का डेमो चेक जिसमें 3.90 करोड़ रूपया अनुदान है दिया गया।

Sonbhadra news :- सोनभद्र में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो युवकों ने गंवाई अपनी जान

प्रदेश मंत्री आशीष पटेल ने किया मुख्यमंत्री का स्वागत

इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल ने मुख्यमंत्री का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जनपद मीरजापुर के लोगो के लिए मुख्यमंत्री द्वारा 765 करोड़ से अधिक परियोजनाओं को शिलान्यास कर सौगात प्रदान किया जा रहा हैं। ये परियोजनाएं मीरजापुर के विकास की एक झांकी है।

उन्होंने कहा कि इसके पहले मुख्यमंत्री के द्वारा विन्ध्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जा चुकी है जिसका प्रथम कैम्पस भी मंझवा विधानसभा के भोजपुर पहाड़ी स्थित नवनिर्मित डिग्री कालेज में प्रारम्भ किया जा रहा हैं। उन्होंने मेडिकल कालेज, इंजीनियरिग कालेज, केन्द्रीय विद्यालय आदि की स्थापना मुख्यमंत्री जी के आर्शीवाद सें जनपद को प्राप्त हुआ हैं।

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी के द्वारा जनपद को नर्सिंग कालेज भी दी जा रही है जिससे यहां की बेटियो को नर्सिंग के क्षेत्र में बढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि मझंवा के निवासियों के लिए हमेशा चिन्ता की जा रही है जितने भी बड़े प्रोजेक्ट है सभी मझवा विधानसभा व उसके आस पास में ही हैं। उन्होंने आमघाट रेवले क्रासिंग पर बन रहे आवेरब्रिज की चर्चा करते हुए कहा कि यह भी मा0 मुख्यमंत्री जी के आर्शीवाद से प्राप्त हुआ है, जो वादा बनकर तैयार हो गया हैं।

उन्होने बताया कि भैंसा स्थित रेलेव क्रासिंग पर भी मांग रखी गयी थी जिसे मुख्यमंत्री जी के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी जिसका कार्य जल्द ही प्रारम्भ होने वाला हैं। उन्होेंने रमईपट्टी कनोैरा घाट सड़क चौंड़ीकरण की भी स्वीकृति प्रदान की हैं। मुख्यमंत्री जी के द्वारा हमेश जनपद के विकास के लिए प्रयास किया जाता रहा है आगे भी जनपद व विशेषकर मझंवा विधानसभा के लिए विकास की परियोजनाएं की उपलब्ध कराई जाती रहेंगी।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मां के चरणों में समर्पित किया कोरिडोर

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं की चर्चा करत हुए मां विन्ध्यवासिनी के भव्य कारीडोर को बनाकर मां चरणो के सम्मान में समर्पित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में उत्तर प्रदेश में कानून का राज कायम करने के साथ ही विकास की गंगा बहाते हुए उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की दिशा में कार्य किया गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रहने वाले गरीब कमजोर बेसहारा, किसान मजदूर किसान सभी को समाज की मुख्य धारा जोड़ने के लिए उनकी आशाओं की उम्मीद की दिशा में कार्य किया गया हैं। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री व मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रत्येक वर्ग को बिना किसी भेदभाव के विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचाया है जो सराहनीय हैं।

Sonbhadra news :- सोनभद्र में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो युवकों ने गंवाई अपनी जान – Suryodaya samachar

जनपद के तमाम आला अधिकारी रहे मौजूद 

इस अवसर पर सांसद भदोही विनोद बिन्द, मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, सदस्य विधान परिषद श्री श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल ने भी जनसभा को सम्बोधित संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मा0 विधायक चुनार श्री अनुराग सिंह, विधायक राबर्टसगंज भूपेश चैबे, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, अध्यक्ष नगर पालिका श्याम सुन्दर केसरी, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय, ब्लाक प्रमुख मंझवा दिलीप सिंह, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, पूर्व राज्यसभा सांसद राम सकल, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्य, ADG वाराणसी जोन पीयूष मोडिया, मण्डलायुक्त  मुथुकुमार स्वामी बी0, उप पुलिस महानिरीक्षक RP सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

वरिष्ठ रिपोर्टर, तारा त्रिपाठी मिर्जापुर।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग