Wheat Price Today : दिन प्रतिदिन गेहूं के भाव में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। बता दे की लगातार बढ़ रहे गेहूं के दाम की वजह से उपभोक्ता की मुश्किल बढ़ रही है। आता भी दिन प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है जिससे कि घर का बजट बिगड़ रहा है। फिलहाल गेहूं के भाव सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया है। बता दे की कुछ महीने में गेहूं के भाव गिरावट देखने को मिल सकती है। आईए जानते है मार्केट में गेहूं का ताजा प्राइस क्या चल रहा है।
Wheat Price Today : गेहूं का भाव उच्च स्तर पर
बता दे की लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण लोग परेशान हैं। लगातार बढ़ रहे गेहूं के रेट ने भी लोगों की मुश्किल और बढ़ा दी है। गेहूं के रेट साथ में आसमान छू रहा है। रॉकेट की रफ्तार से गेहूं के रेट दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिसके कारण खाने वाले आटे के दाम में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसके वजह से लोगों के लिए एक वक्त की भी रोटी महंगी पड़ रही है। फिलहाल गेहूं के दाम के बारे में आपके यहां पर बताने वाले हैं। गेहूं का भाव कितना बड़ा है इसकी जानकारी पूरी नीचे की तरफ बताई गई है।
गेहूं के बढ़ते दाम के बीच सरकार ने उठाया बड़ा कदम
सरकार की तरफ से दावा किया गया था कि इस साल गेहूं को उत्पादन रिकॉर्ड में लगभग 114 मिलियन तन हुआ है। लेकिन बाजार में जब पता किया गया तो इसकी स्थिति बिलकुल विपरीत नजर आ रही है।
ताज रिकॉर्ड के अनुसार बाजार में गेहूं का असल उत्पादन इससे कहीं नीचे हुआ है। व्यापारी और भाव विशेषज्ञ के तरफ से बताया गया कि लगातार बढ़ रहे गेहूं के रेट को देखते हुए सरकार को दामों पर नियंत्रण करना चाहिए था। वही ठोस कदम उठाने के बजाय सरकार राजनीति देख रही है। सरकार का ध्यान अभी ओपन मार्केट सेल पर भी नहीं है। सरकार अभी भी चुनावी गणित देखते हुए ही पीडीएस में गेहूं और आटा की बिक्री पर जोर लगा रही है।
MSP से कितना ऊपर पहुंच गया गेहूं का भाव?
मार्केट में गेहूं का भाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार के किसी उपाय के बाद भी गेहूं के दाम में कोई खास फर्क नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है। मार्केट विशेषज्ञ का कहना है कि अगर सरकार अभी नहीं ध्यान देती है तो आटा गेहूं की महंगाई और भी तेजी से बढ़ाने की उम्मीद है। दरअसल आता और गेहूं मिलों ने बीते महीने में सरकारी बिक्री की उम्मीद में माल नहीं लिया है। यही वजह है कि उनके पास गेहूं के स्टॉक सबसे कम है। इसके अलावा किस के पास भी ज्यादा गेहूं मौजूद नहीं है। बताया जा रहा है कि गेहूं का एसपी 2275 रुपए है। और अधिकतर मंदिरों में भाव इसके करीब ₹1000 तक पहुंच चुका है।
मार्केट में आज गेहूं का प्राइस
आज इंदौर मंडी में गेहूं के रेट देखें तो दिल्ली में गिरावट आने की वजह से यहां भी गेहूं के रेट में ₹25 की गिरावट देखी गई है। लेकिन यह गिरावट अस्थाई मानी जा रही है। गेहूं के आटे के दाम में भी इंदौर और दिल्ली में तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं के आटे का भाव ₹3350 से लेकर 3380 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। मंडी में गेहूं मिल क्वालिटी 2870 से लेकर 2910 रुपए, पूर्ण 2870 से लेकर 2920 रुपए, लोक बन 2910 से लेकर 3110 रुपए, मालवराज 2910 रुपए से 2935 रुपए, वही मक्का 2250 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 2310 रुपए प्रति क्विंटल पर बिक रहा है।
विश्व हिंदी दिवस 2025 :- भाषा, संस्कृति और एकता का पर्व, जानिए क्यों है खास
आज मंडी में चावल का ताजा भाव
बता दे कि आज मंडी में चावल का ताजा भाव जारी कर दिया गया है। नीचे अब ताजा प्राइस देख सकते हैं।
बासमती चावल (921) : 11010 प्रति क्विंटल से लेकर 12020 रुपए प्रति क्विंटल।
तिबार चावल : 9510 से 10520 रुपए प्रति क्विंटल।
बासमती दुबार पोनिया : 8010 से लेकर 9010 रूपये प्रति क्विंटल।
मिनी दुबार पोनिया : 7010 से लेकर 7512 रुपए प्रति क्विंटल।
मोगरा : 4518 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 7015 रुपए प्रति क्विंटल।
बासमती सेला: 7015 रुपए से लेकर 9510 प्रति क्विंटल के भाव।
राजभोग : 7015 रुपए प्रति क्विंटल।
दुबराज : 4510 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर 5015 रुपए प्रति क्विंटल।
परमल : 3510 रुपए से लेकर 3710 रुपए प्रति क्विंटल।
हंस सेल : 3720 से लेकर 3810 रुपए प्रति क्विंटल।
इसके साथ ही बाजार में पोहा 4710 प्रति क्विंटल से लेकर 5110 रुपए में प्रति क्विंटल पर बिक रहा है।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक