Home » अपराध » Vivek hatyakand :- विवेक हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर… सड़क जाम और बवाल मामले में पुलिस ने 29 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Vivek hatyakand :- विवेक हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर… सड़क जाम और बवाल मामले में पुलिस ने 29 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Vivek Hatyakand :- विवेक हत्याकांड से जुड़े सड़क जाम और बवाल के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह घटना स्थानीय तनाव और विरोध प्रदर्शन का परिणाम थी जिसमें हिंसा और सड़क जाम जैसी घटनाएं हुईं। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

(Jaunpur hatyakand news update)

यह मामला संवेदनशील है। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है ताकि हत्याकांड और इसके बाद की घटनाओं के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर उचित कार्रवाई की जा सके। हंगामा पत्थरबाजी करने वाले जो भी ग्रामीण थे, उनकी उम्र 18 से 22 साल थी। पुलिस ने मामले कि जब पड़ताल की तब यह बात सामने आई कि वह किसी के बहकावे में उपद्रव में शामिल हुए हैं। उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। इसी वजह एसपी द्वारा सभी उपद्रवियों को सचेत किया जा रहा था। इसमें पुलिस इस प्रकरण को राजनीति व उकसाने को लेकर जोड़ रही है।

आठ गिरफ्तार और 35 हिरासत में

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि हंगामा कराने वालों को चिन्हित किया गया है। इसमें मंगरमु गांव के प्रधान अरविंद शुक्ला, गहली कठरवा के प्रधान सुभाष दुबे, शिवशंकर यादव, पुनीत यादव, शतिराम यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ उकसाने के मामले मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके अलावा 35 लोगों को पूरे प्रकरण में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग