Home » मनोरंजन » Virat Kohli Anushka Sharma Alibuag House:- नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं विराट अनुष्का, जानिए पूरा मामला

Virat Kohli Anushka Sharma Alibuag House:- नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं विराट अनुष्का, जानिए पूरा मामला

Virat Kohli Anushka Sharma Alibuag House:- बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिलहाल ग्लैमर की चकाचौंध के दूर लंदन में अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। इसके साथ ही विराट अनुष्का अब अध्यातम की ओर भी काफी झुके दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच अब कपल को लेकर एक और गुड न्यूज़ सामने आई है।

दरअसल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपने नए घर का गृह प्रवेश करने वाले हैं। पावर कपल का ये घर अलीबाग में हैं। कुछ समय पहले ही विराट अनुष्का ने इस लग्जरी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई थी। अब इसके गृहप्रवेश की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। पूजा का सामान ले जाते लोगों को पैपराजी ने स्पॉट किया।

Murder case MP :- पिता के हाथों की हुई बेटी की हत्या, जानिए मध्य प्रदेश का चौकांने वाला खौफनाक मंजर

अनुष्का और विराट कोहली के अलीबाग मेंशन की कीमत 13 करोड़ रुपये है। इसे ग्लोबली फेम स्टीफन एंटोनी ओल्म्सडाहल ट्रूएन आर्किटेक्ट्स (एसएओटीए) द्वारा डिजाइन किया गया है।

विराट और अनुष्का का ये विला 10,000 स्कावयर फुट में फैला हुआ है और इसमें प्राचीन पत्थर, विदेशी इतालवी संगमरमर, रॉ ट्रैवर्टीन और टर्किश लाइमस्टोन जैसे नेचुरल मैटिरियल का इस्तेमाल किया गया है। घर को हाई सीलिंग और ओपन लेआउट के साथ डिजाइन किया गया है।

अनुष्का और विराट के अलीबाग विला का यूनिक फीचर इसके लिविंग रूम में डबल-हाईट वाली कट-आउट सीलिंग है, जिसे ऐसे डिजाइन किया गया है ताकि खूब नेचुरल लाइट आ सके और घर में पॉजिटिविटी बनी रहे।

विराट-अनुष्का के इस हॉलीडे होम के लिविंग एरिया में काफी बड़़े-बड़े सोफा सेट लगाए गए हैं। दीवारों पर व्हाइट पेंट के साथ कर्टेन भी मैचिंग रखे गए हैं। साथ ही काफी प्लांट्स भी देखे जा सकते हैं। कपल ने लिविंग रूम में टीवी नहीं लगाया है ताकि यहां आने पर वे सिर्फ सुकून से बातें कर सकें।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग