Home » Uncategorized » Viral video:– फोन न देने पर बच्चे ने मां के सिर पर दे मारा बल्ला, बेहोश होने पर छीन लिया मोबाइल- देखें खतरनाक वीडियो

Viral video:– फोन न देने पर बच्चे ने मां के सिर पर दे मारा बल्ला, बेहोश होने पर छीन लिया मोबाइल- देखें खतरनाक वीडियो

Viral video:– सोशल मीडिया पर मां और बच्चों के बीच प्यार के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इनदिनों एक डराने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चे से उसकी मां फोन छीन लेती है और उसके हाथ में किताब थमा देती है।

खूब वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें एक बच्चा अपनी मां पर बल्ले से हमला करता है और बाद में उसके फोन का इस्तेमाल करता दिखता है। कई लोगों का दावा है कि यह वीडियो असली घटना पर आधारित है, जबकि कई इसे स्क्रिप्टेड या एक्टिंग बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो अक्सर विवाद का विषय बन जाते हैं, क्योंकि यह समझना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी घटनाएं असली हैं और कौन सी नकली।

Viral video:– नई बहू ने गूंथा नई टेक्नीक से आटा, Viral Video देख हो जाएग मूड फ्रेस

हालांकि, यह सच है कि बच्चों में फोन की लत और उसकी वजह से हिंसा या आक्रामकता बढ़ने के कई मामले सामने आए हैं। ऐसी घटनाएं एक बड़ी समस्या की ओर इशारा करती हैं, जिसमें बच्चों और माता-पिता के बीच संचार और तकनीक के उपयोग को संतुलित करने की जरूरत होती है।

इस तरह के वीडियो के बारे में हमेशा सतर्क रहना चाहिए और यह ध्यान रखना चाहिए कि कई वीडियो केवल जागरूकता फैलाने या मनोरंजन के उद्देश्य से बनाए जाते हैं, और इनकी सच्चाई की पुष्टि करना जरूरी है।

लोगों ने दी माता-पिता को सलाह

ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘माता-पिता को अपने बच्चों के आस-पास मोबाइल फोन के इस्तेमाल के बारे में सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि स्क्रीन पर ज़्यादा समय बिताना अनजाने में उनमें मोबाइल की लत को बढ़ावा दे सकता है, खासकर तब जब माता-पिता बिना सोचे-समझे रील देखने में मशगूल रहते हैं। पारिवारिक छुट्टियों के दौरान अपने बच्चों को समय देने के बारे में सोचें, ठीक वैसे ही जैसे इंटरनेट के आने से पहले के दिनों में किया जाता था।’

कुछ लोगों ने मां की मौत का दावा भी किया है। एक यूजर ने लिखा, ‘दुख की बात ये है कि समय पर इलाज ने मिलने के कारण मां की मौत हो गई।’ वहीं, कुछ लोगों ने सवाल किया कि क्या महिला जिंदा है।

Navratri 2024:– नवरात्रि के 9 रंगों की पूरी सूची और उनका महत्व

Ma Shailputri poojan vidhi :- नवरात्रि के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, इस विधि से पूजा करने से मां होती है प्रसन्न

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

2 thoughts on “Viral video:– फोन न देने पर बच्चे ने मां के सिर पर दे मारा बल्ला, बेहोश होने पर छीन लिया मोबाइल- देखें खतरनाक वीडियो”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग