Home » लाइफस्टाइल » Viral News:– क्यों मां-बेटे के रिश्ते को बदनाम कर रही?’ महिला ने बेटे संग बनाया ऐसा वीडियो, जिसे देख खौला लोगों का खून!…

Viral News:– क्यों मां-बेटे के रिश्ते को बदनाम कर रही?’ महिला ने बेटे संग बनाया ऐसा वीडियो, जिसे देख खौला लोगों का खून!…

Viral News:– दुनिया के सबसे पावन और पवित्र रिश्तों की बात जब भी होगी, उसमें मां और बच्चे का रिश्ता सबसे ऊपर होगा। एक मां अपनी कोख में 9 महीने तक बच्चों को पालती है। फिर बचपन से लेकर बड़े होने तक उसका खयाल रखती है।

को बच्चों का पहला गुरु माना जाता है, जो उन्हें चलने से लेकर बोलने तक और दुनियादारी सीखाती है। इस रिश्ते की मर्यादा का हर कोई सम्मान करता है। लेकिन आजकल सोशल मीडिया के दौर में महिलाएं शायद इस रिश्ते को ही भूल रही हैं।

वे वायरल होने के लिए अपने बच्चों के साथ ऐसे-ऐसे वीडियोज बनाने लगी हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है। इन वीडियोज को देखने के बाद कुछ लोग कंफ्यूज हो जाते हैं, तो कुछ लोगों का खून खौल उठता है। ऐसा लगता है मानो ये लोग सिर्फ नाम के लिए मां-बेटे हों। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग काफी नाराज हैं और महिला से पूछ रहे हैं कि क्यों मां-बेटे के रिश्ते को बदनाम कर रही हो? वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रही महिला का नाम चारू शर्मा है, जो इंस्टाग्राम पर @charusharma01080 नाम से मौजूद है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारू जैसे ही रील्स बनाने के लिए कैमरा ऑन करती है, वैसे ही उनका बेटा उन्हें पकड़कर खुद की ओर खींच लेता है और उनके गालों को चूमने लगता है। चारू उसके हाथों को छुड़ाती हैं। तभी उनका बेटा पीछे तरफ से उन्हें पकड़ लेता है। चारू का चेहरा कुछ पल के लिए उखड़ा-उखड़ा दिखता है। लेकिन उनका बेटा इतने पर ही कहां रुकने वाला था। वो पीछे से चारू को टांग लेता है।  वो मना करती है, लेकिन लड़का मानता नहीं। लेकिन फिर चारू मुस्कुराती हुई बैकग्राउंड में बज रहे गाने पर एक्टिंग करने लगती है। वहीं, लड़का भी अपनी मां को बांहों में भरकर मुस्कुराता है और फिर से गालों को चूमता है।

Tirupati Laddu Row:–तिरुपति में बीफ वाले लड्डू खा चुके हिंदुओ को शुद्ध करने का संतो ने बताया फार्मूला

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

2 thoughts on “Viral News:– क्यों मां-बेटे के रिश्ते को बदनाम कर रही?’ महिला ने बेटे संग बनाया ऐसा वीडियो, जिसे देख खौला लोगों का खून!…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग