Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » वाराणसी: रजवारी रेलवे स्टेशन के पास युवक की संदिग्ध हालात में मौत, माँ ने हत्या की जताई आशंका

वाराणसी: रजवारी रेलवे स्टेशन के पास युवक की संदिग्ध हालात में मौत, माँ ने हत्या की जताई आशंका

वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में युवक की रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है। बलिया की रहने वाली माँ ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह] वाराणसी जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र में रजवारी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जय बहादुर सिंह उर्फ पिंकू सिंह पुत्र स्वर्गीय भोला सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट बड़सरी जागीर, थाना मनियर, जनपद बलिया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मृतक की माता सुशीला देवी को 20 फरवरी 2025 को सायं लगभग 6 बजे चौबेपुर थाने से दी गई थी।

मृतक की मां सुशीला देवी ने बताया कि 19 फरवरी को रात लगभग 8:30 बजे तक बेटे से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। इसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। अगले दिन पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य 21 फरवरी को वाराणसी पहुंचे और शव की पहचान कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। शव का अंतिम संस्कार भी वहीं वाराणसी में किया गया।

माँ सुशीला देवी का दावा है कि उनके बेटे की मौत सामान्य नहीं थी, बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शव देखा तो उसकी दोनों आँखें क्षत-विक्षत थीं और दोनों पैर टूटे हुए प्रतीत हो रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जब उन्होंने बार-बार घरवालों से कहा तो उन्हें टालने की कोशिश की गई और अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया।

Sonbhadra news :- अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, गांव में पसरा मातम

सुशीला देवी ने भावुक होकर कहा, “वह मेरा इकलौता बेटा था। अब इस दुनिया में मेरा कोई नहीं है। प्रशासन और कानून ही मेरी आखिरी उम्मीद हैं। मैं एक बूढ़ी माँ होकर न्याय की गुहार लगा रही हूँ।”

इस मामले में चौबेपुर थाना पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। यदि परिजन द्वारा तहरीर दी जाती है तो आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोग भी इस घटना को लेकर हैरान हैं और मांग कर रहे हैं कि घटना की गहराई से जांच की जाए ताकि यदि यह हत्या है तो दोषियों को सजा मिल सके।

यह मामला न केवल एक संवेदनशील पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और जांच प्रणाली की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े करता है। अब देखना यह होगा कि सुशीला देवी को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Sonbhadra news :- अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, गांव में पसरा मातम
Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग