Varanasi News :- ( रिपोर्टर सुजीत सिंह ) यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार अपने तल्ख तेवर और विवादित बयान को लेकर। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे कमीशनखोरी के मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ठेकेदार को जूते से मारने तक की धमकी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि ओमप्रकाश राजभर अक्सर अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में गाजीपुर में आयोजित कर्मवीर सत्यदेव सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक संगोष्ठी में पहुंचे मंत्री से मीडिया ने बातचीत की।
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार पर तीखी प्रतिक्रिया
कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे खराब सड़कों की शिकायत और निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर सवाल किया, तो ओमप्रकाश राजभर ने बेबाक अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा, “जनता हमसे सड़क खराब होने की शिकायत करती है। हम लखनऊ और दिल्ली से पैसा भिजवा देते हैं। लेकिन अगर ठेकेदार सही सड़क नहीं बनाएगा, तो जनता दोबारा शिकायत करेगी।”
इसी बीच एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल किया, “मंत्री जी, ठेकेदारों का कहना है कि वे आपको भी पैसे देते हैं।” इस पर ओमप्रकाश राजभर भड़क उठे। गुस्से में उन्होंने कहा, “बुला लाओ उस ठेकेदार को। अगर उसने हमें पैसे दिए हैं, तो कह दे। मैं उसे जूते से मारूंगा। राजभर ऐसा नहीं घूमता है।”
विवादित बयान और गाली का मामला
मंत्री के इस बयान के दौरान उनके लहजे में गुस्सा साफ झलक रहा था। उन्होंने ठेकेदारों पर जमकर भड़ास निकाली और गाली-गलौज करते हुए अपने आप को बेदाग साबित करने की कोशिश की।
विवादों में रहने वाले मंत्री
यह पहली बार नहीं है जब ओमप्रकाश राजभर अपने बयानों की वजह से विवादों में घिरे हैं। वे पहले भी कई बार अपनी बेबाकी और तल्ख टिप्पणियों के कारण चर्चा का विषय बन चुके हैं। हालांकि, इस बार ठेकेदारों को खुलेआम धमकी देने और गाली-गलौज करने के कारण वे फिर से सुर्खियों में हैं।
जनता और विपक्ष की प्रतिक्रिया
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जनता और विपक्षी दलों ने मंत्री के इस रवैये की आलोचना शुरू कर दी है। विपक्ष का कहना है कि एक मंत्री का इस तरह का व्यवहार अनुचित है और इससे सरकार की छवि धूमिल होती है। वहीं, जनता के बीच इस बयान को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर के इस बयान ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या सत्ता में बैठे लोगों को अपने शब्दों और व्यवहार पर संयम रखना चाहिए? जबकि, भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी जैसे गंभीर मुद्दों पर उनकी नाराजगी वाजिब मानी जा सकती है, लेकिन उनकी भाषा और तरीके ने उन्हें एक नई आलोचना के घेरे में खड़ा कर दिया है।
Varanasi news :- दरोगा के ऑडियो क्लिप वायरल होने से खाकी पर सवाल, जांच में जुटे उच्चाधिकारी
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक