Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- ग्राम प्रधान ने खजुरी चौकी प्रभारी पर लगाया गम्भीर आरोप, सीपी-जेसीपी से की शिकायत

Varanasi news :- ग्राम प्रधान ने खजुरी चौकी प्रभारी पर लगाया गम्भीर आरोप, सीपी-जेसीपी से की शिकायत

Varanasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] वाराणसी के बहेड़वा ग्राम प्रधान संजय कुमार ने खजुरी चौकी प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त (सीपी) और संयुक्त पुलिस आयुक्त (जेसीपी) से शिकायत की है। ग्राम प्रधान का कहना है कि चौकी प्रभारी ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और पचास हजार रुपये की मांग की। इस संबंध में प्रधान ने सीपी और जेसीपी को एक वीडियो और ऑडियो सबूत के तौर पर सौंपा है जिसमें चौकी प्रभारी द्वारा की गई बातचीत रिकॉर्ड है।

ग्राम प्रधान संजय कुमार ने अपनी शिकायत में कहा कि 18 दिसंबर को उनके गांव में एक घटना हुई थी, जिसमें एक ससुर ने अपनी बहू पर चापड़ से हमला कर दिया था। इस घटना को लेकर पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है। प्रधान का आरोप है कि इस घटना के बाद चौकी प्रभारी ने उन्हें और अन्य लोगों को बेवजह मामले में फंसाने की धमकी दी। साथ ही, रुपयों की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा है।

ग्राम प्रधान ने जब चौकी प्रभारी के इस व्यवहार की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, तो सीपी और जेसीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राजातालाब एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव को जांच का जिम्मा सौंप दिया। जेसीपी ने निर्देश दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Raha Kapoor viral video :- रणबीर-आलिया की बेटी राहा का वीडियो वायरल, क्यूटनेस ने जीता सबका दिल

प्रधान ने यह भी कहा कि इस तरह के कृत्य से न केवल आम जनता में पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि न्याय मिलने में भी कठिनाई हो रही है। उन्होंने मांग की है कि दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो।

वहीं पुलिस आयुक्त कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। यदि चौकी प्रभारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जांच के दौरान सभी पक्षों से बयान लिए जाएंगे और उपलब्ध सबूतों के आधार पर निष्पक्ष रिपोर्ट तैयार की जाएगी।इस मामले ने क्षेत्र में हलचल पैदा कर दी है और स्थानीय ग्रामीण अब इस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं कि पुलिस विभाग इस पर क्या कदम उठाएगा।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग