Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा की चारों बैट्री पर चोरों ने किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी रोहनिया पुलिस

Varanasi news :- घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा की चारों बैट्री पर चोरों ने किया हाथ साफ, मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी रोहनिया पुलिस

अजय कुमार गुप्ता

Varanasi news :- रोहनिया थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी मोहनसराय अंतर्गत दरेखु गाँव मे घर के सामने खड़ी ई रिक्शा में लगे चारो बैट्री पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया, पीड़ित ने रोहनिया पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहनिया के दरेखु निवासी भूमि राज पांडेय अपने ई रिक्शा वाहन सख्या यूपी 65 पीटी 2806 को अपने घर के दरवाजे के सामने बीते रविवार को खड़ी कर घर मे सोने चले गए थे सुबह उठे तो देखे की ई रिक्शा में लगी चारो बैट्री गायब है जिसके बाद सोमवार को पीड़ित ने रोहनिया पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की माँग किया है।

Varanasi news : औरा फीडर पर तार बदलने का कार्य, विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि घर के दरवाजे के बाहर खड़ी ई रिक्शा से बैट्री चोरी करने के बाबत वाहन स्वामी भूमि राज पांडेय के द्वारा तहरीर दी गयी थी जिसके बाद अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर जाँच पड़ताल की जा रही है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग