Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- काशी पहुंचे मां शारदा मैहर के प्रधान पुजारी काशी विश्वनाथ का किये दर्शन पूजन लिया आशीर्वाद

Varanasi news :- काशी पहुंचे मां शारदा मैहर के प्रधान पुजारी काशी विश्वनाथ का किये दर्शन पूजन लिया आशीर्वाद

अजय कुमार गुप्ता

Varanasi news :- मां शारदा मैहर धाम के प्रधान पुजारी पवन पांडेय (दाऊ सरकार) मंगलवार को काशी पहुंचे।उनका यह काशी भ्रमण पूरी तरह से आध्यामिक है। उन्होंने सबसे पहले श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया।उसके बाद उन्होंने कहा कि बनारस बना हुआ रस है।जहां चारों तरफ भक्ति बरस रही है।

दक्षिण कोरिया में लागू हुआ मार्शल लॉ: राष्ट्रपति ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

उसे बस पीना है।काशी कोई धरती का हिस्सा नहीं बल्कि बाबा विश्वनाथ का आनंद वन है।यहां रहकर जीव ईह लोक से अपना ऊह लोक संवार सकता है।उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ तो इतने भोले है कि एक लोटा जल आपके सभी समस्याओं का हल है।भक्तों के आवास पर भ्रमण के बाद शाम महमूरगंज के महाराजा कॉलोनी विजय अग्रहरि के आवास पर विश्राम करेंगे।जहां वह माई शारदा के गुणगान सहित भक्तों से मुलाकात करेंगे। दाऊ सरकार के आगमन को लेकर देवी जागरण का आयोजन किया गया है।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग