Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- स्वर्ण पदक एवं रजत पदक विजेता छात्र को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

Varanasi news :- स्वर्ण पदक एवं रजत पदक विजेता छात्र को प्रधानाचार्य ने किया सम्मानित

Varanasi news :- (रोहनिया) [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] 68वीं प्रदेशीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीड़ा संकुल, बड़ा लालपुर चांदमारी वाराणसी में जगतपुर इंटर कॉलेज जगतपुर के छात्र विकास कुमार ने 1500 मीटर में स्वर्ण पदक एवं 3000 मीटर में रजत पदक प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता में अपनी जगह पक्की की।

विकास कुमार एन सी सी का छात्र भी है। जगतपुर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विपिन चन्द्र राय ने खुशी जताते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। वहीं खेल अध्यापक डॉ.जगजीत सिंह ने कहा कि यह छात्र नेशनल प्रतियोगिता में भी पदक प्राप्त करके अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगा।


यह भी पढ़ें :- Mirzapur news :- दिन दहाड़े घर में घुसकर चोरी, महिला को घायल कर जख्मों पर छिड़का नमक, हुई मौत 


साथी ही साथ विद्यालय परिवार के सभी अध्यापको और कर्मचारियों ने इस उपलब्धि के लिए विकास कुमार को हार्दिक शुभकामना एवं आशीर्वाद दिया। नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी विद्यालय का नाम रोशन करते हुए पदक को अवश्य रूप से प्राप्त करेंगे।

Qatar news :- कतर की कड़ी कार्रवाई, हमास नेताओं को देश छोड़ने का अल्टीमेटम!

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग