Varanasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में तेजी से उभरता हुआ पत्रकार संगठन नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के क्रांतिकारी सदस्य विशाल कुमार गुप्ता को बुधवार के दिन राजातालाब क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। पुत्र रत्न की प्राप्ति की सूचना जैसे ही पत्रकार साथियो के बीच आई मानो खुशी की कोई ठिकाना ही नही रहा।
नजदीकी साथी अस्पताल पहुँचकर तो दूर दराज के साथी विशाल कुमार गुप्ता को दूर संचार के माध्यम से शुभकामना बधाई देने में नही चुके। गुप्ता ने कहा कि बुधवार को हमारे यहाँ पुत्र रत्न की प्राप्ति होना बहुत ही सौभाग्य की बात है।नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के क्रांतिकारी साथी विशाल कुमार गुप्ता की शादी मई 2021 में हुई थी उसके बाद पहली बार मे पुत्र रत्न की प्राप्ति से परिवार में खुशी की लहर दौड़ा दी है।
इस शुभ अवसर पर रामभरोस गुप्ता जहाँ दादा बने तो वही विभा देवी दादी तो ममता कुमारी बुआ के साथ साथ अभिषेक कुमार गुप्ता उर्फ गोलू चाचा बनने से एक दूसरे का मुँह मीठा कराते नजर आए। विदित हो कि बुआ बनी ममता कुमारी की शादी आगामी 6 दिसम्बर 2024 को भदोही जिला के रहने वाले अजय के साथ सम्पन्न होनी है एक खुशी जहां ममता के शादी को लेकर परिवार में थी तो वही दूसरी खुशी परिवार में एक नए सदस्य के आगमन को लेकर देखा गया परिवार में नए सदस्य को जन्म देंव वाली विशाल कुमार गुप्ता की धर्म पत्नी आकांक्षा गुप्ता खुशी के मारे फुले नही समा रही थी ऑपरेशन के बाद नवजात को जन्म देने के बाद भी वह लोगो से आशीर्वाद लेते नजर आई।
यह भी पढ़ें :- Unnao news :- गांधी नगर से बड़े चौराहे तक निकाली गई यातायात जागरूकता अभियान रैली
बधाई देने वालो में मुख्य रूप से नेशनल मीडिया हेल्पलाइन के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पत्रकार एस के श्रीवास्तव विकास,मुकेश यादव,अजय तिवारी,पिंकी श्रीवास्तव,सूरज श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक