Varanasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] राजातालाब थाना क्षेत्र के महगांव चंदापुर मोड पर देर रात लगभग बारह बजे पिकअप सवार बदमाशों ने बोलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार सवारों को रोक कर फायरिंग की फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी।बोलेरो व स्विफ्ट कार में गोली लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के महगाव से रात लगभग बारह बजे एक शादी समारोह से अभिनंदन पटेल निवासी जलालीपट्टी थाना मडुवाड़ीह वापस वापस आ रहे थे।
Mirzapur news :- जिला पंचायत भवन में चयनित अभ्यर्थियों को वितरण किया गया नियुक्ति-पत्र
रात लगभग बारह बजे महगांव चंदापुर मोड़ पर पिकअप पर सवार बदमाशों ने गाड़ी को रोक कर फायरिंग किया और फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए।घटना की सूचना पाकर घटनास्थल में पहुंची पुलिस जांच में जुटी। इस बारे में बात करने पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रात बारह बजे सूचना मिली कि बोलेरो व स्विफ्ट कार सवारों के ऊपर फायरिंग हुई है और अभिनंदन पटेल निवासी जलालीपट्टी थाना मंडुवाड़ीह महगाव से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे और फायरिंग की बात बता रहे हैं और बताया कि हम महंगाव गांव से एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे कि महगांव चंदापुर के पास पिकअप गाड़ी लगाकर बदमाशों ने हमारी गाड़ी रोकी और उसे पर फायरिंग कर दिए और फायरिंग करते हुए बदमाश भाग गए उसके बाद हम लोगों ने घटना की सूचना राजातालाब पुलिस को दिया।
अभिनंदन पटेल लगभग एक वर्ष पूर्व हुई जलालीपट्टी निवासी सोनू यादव की हत्या में नामजद आरोपी के परिवार का ही है और सोनू यादव की हत्या में आधा दर्जन नामजद आरोपियों में चार की जमानत हुई है और इस आरोपियों के परिवार का हीं अभिनंदन पटेल है।उसने महगाव निवासी तीन लोगों के खिलाफ नामजत तहरीर दिया है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।
राजातालाब पुलिस ने गाड़ी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है और जलालीपट्टी मंडुवाडीह में रहने वाले गोलू यादव के भाई रामबली यादव को पुलिस हिरासत में लेकर जाँच पड़ताल कर रही है लेकिन राजातालाब पुलिस इस मामले में कुछ बताने से कतरा रही है।

Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक



