Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- काशी के लाल युवा समाजसेवी ने मंदिरों में गरीबों को फल किया वितरित, पेश की मानवता की नई मिसाल

Varanasi news :- काशी के लाल युवा समाजसेवी ने मंदिरों में गरीबों को फल किया वितरित, पेश की मानवता की नई मिसाल

Varanasi news :- [Ajay kumar gupta Varanasi] युवा समाजसेवी रत्नेश्वर उर्फ रत्नेश राय, जो काशी के लाल और गुरु जी के नाम से प्रख्यात हैं, ने नवरात्रि के पावन अवसर पर वाराणसी के विभिन्न मंदिरों में जाकर मानवता की मिसाल पेश की है। उन्होंने भेटौली दुर्गा माता मंदिर, सारनाथ के सारंगनाथ मंदिर, और तिलमापुर वैष्णो माता धाम में व्रतधारी महिलाओं और गरीब असहाय लोगों के बीच फल वितरित किए। रत्नेश राय का यह सेवा कार्य उनके समाजसेवी कार्यों का हिस्सा है, जिसे लोगों ने सराहा और उनकी मानवता की भावना की प्रशंसा की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा समाजसेवी राय ने सूर्योदय समाचार के पत्रकार से बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह का आयोजन/कार्यक्रम वह निरन्तर करते रहते हैं। ठंड भरे मौसम में वह सड़को पर सोये हुए जरूरतमंदो के बीच पहुँचकर कम्बल का वितरण करते हैं ।

Varanasi news

Unnao news :- उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा अपराधियों को काबू करने के लिए चला ऑपरेशन लंगड़ा

गरीब दुखियों के बेटी के शादी में भी पहुँचकर हर सम्भव आर्थिक मदद करने का कार्य भी करते हैं ।जो समाज मे एक मिशाल है। राय ने यह भी बताया कि उनको समाजसेवा करने का प्रेरणा उनके माता पिता से मिली है। माता पिता ने राय को हर एक दिन दुखियों गरीब असहायों जरूरत मन्दो के बीच पहुँचकर हर सम्भव मदद करने का संकल्प अपने जीवनकाल में दिलाया था जिसका बखूबी पालन काशी के लाल के नाम से प्रख्यात रत्नेश्वर राय उर्फ रत्नेश राय करते चले आ रहे हैं।वर्तमान समय में राय के साथ सैकड़ो की टीम समाजसेवा करने के लिए हाथ से हाथ मिलाकर तन,धन व मन से चौबीसों घण्टे खड़ी रहती है।

Varanasi news

समाजसेवी द्वारा मंदिरों पर फल वितरण कार्यक्रम के दौरान विकास श्रीवास्तव, अजय तिवारी,शुभम शर्मा,अजय गुप्ता,सुनील दूबे,रवि पटेल प्रधान,अंशुमान,किशन सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Read more news at :- suryodayasamachar.in

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग