Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह] वाराणसी शहर को विकास केन्द्र के रूप में रचनात्मक पुनर्विकास के सम्बन्ध में विश्व बैंक (WB)] एशियन डवलेपमेंट बैंक (ADB) तथा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (TCPO)] भारत सरकार की एक संयुक्त मिशन टीम द्वारा वाराणसी शहर से सम्बन्धित विकास कार्यो एवं चुनौतियों का प्रजेंटेशन तथा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
आज दिनांक 18.11.2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में प्राधिकरण सभागार में विकास केंद्र के रूप में शहरों के रचनात्मक पुनर्विकास के सम्बन्ध में भारत सरकार की बजट घोषणा-2024 के दृष्टिगत एक मिशन टीम जिसमें नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग (TCPO)] विश्व बैंक (WB) तथा एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) के अधिकारी तथा विशेषज्ञों के साथ बैठक की गयी। उक्त मिशन टीम में सम्मलित विशेषज्ञों द्वारा दिनांक 18.11.2024 एवं दिनांक 19.11.2024 को विकास परियोजनाओं के संबंध में अध्ययन तथा वाराणसी शहर का भ्रमण किया जाना निर्धारित है। विशेष सचिव (आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश) शासन के आदेश के अनुसार मिशन टीम का उद्देश्य वाराणसी को विकास केंद्र के रूप में रचनात्मक पुनर्विकास के लिए योजनाओं का अध्ययन करना है।
वाराणसी को विकास केंद्र के रूप में रचनात्मक पुनर्विकास के लिए मिशन टीम आज एवं कल शहर की विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण व प्रस्तुति के जरिये विकास की संभावनाओं को समझेगी। मिशन टीम वाराणसी में संचालित प्रमुख योजनाओं जैसे स्मार्ट सिटी, अमृत योजना और अन्य शहरी विकास परियोजनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करेगी। इस दौरान टीम द्वारा परियोजनाओं की प्रगति और उनके प्रभाव का मूल्यांकन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- Varanasi news :- IIT (BHU) में जल और कचरा क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी प्राथमिकता कार्यशाला का आयोजन
टीम के वाराणसी पहुंचने पर आज सोमवार को वीडीए सभागार में वाराणसी विकास प्राधिकरण, नगर निगम स्मार्ट सिटी तथा पर्यटन विभाग द्वारा वाराणसी नगर के इंफ्रास्ट्रक्चर डवलेपमेंट एवं पुनर्निर्माण के परियोजनाओं का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीडीए उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा किया गया। प्रस्तुतीकरण की शुरुआत वाराणसी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से किया गया। इसके बाद वाराणसी के विकास के लिए विजन, वाराणसी में निवेश व पर्यटकों की आमद में वृद्धि, स्थानिक विकास पैटर्न, विकास सक्षमता व प्रक्रिया में सुधार, विभिन्न नियोजन पहल, वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के बारे में पिछले कुछ वर्षों में वीडीए द्वारा तैयार की गई विभिन्न योजनाएं, वाराणसी महायोजना-2031, शहर विकास योजना (सीडीपी), व्यापक गतिशीलता योजना (सीएमपी), नीति आयोग के निर्देशों के क्रम में वाराणसी प्रयागराज आर्थिक क्षेत्र आदि परियोजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
Varanasi news :- IIT (BHU) में जल और कचरा क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी प्राथमिकता कार्यशाला का आयोजन
इसी प्रकार वाराणसी शहर में प्रचलित विभिन्न विकास परियोजनाएं तथा नवीन पहलों यथा- बौद्ध सर्किट विकास सारनाथ, रोप वे परिवहन परियोजना, दशाश्वमेध प्लाजा, आंतरिक शहर की भीड़ कम करना व ट्रांसपोर्ट नगर, टीपीएस के अन्तर्गत पायलट परियोजना, वाराणसी रोपवे के साथ पारगमन उन्मुख विकास (प्रस्तावित), हस्तांतरणीय विकास अधिकार (टीडीआर) व पुनर्विकास से संबंधित वर्तमान उपलब्धियों व चुनौतियाँ आदि बिंदुओं को प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार वाराणसी शहर के समेकित विकास हेतु कतिपय प्रस्तावित परियोजनाओं यथा- एकीकृत आयुक्त कम्पाउंड कॉम्प्लेक्स, रिंग रोड के साथ थीम आधारित टाउनशिप का विकास, सड़क उन्नयन परियोजनाएँ, अस्सी नदी का पुनरुद्धार, जवाहर लाल नेहरू वाणिज्यिक परिसर का पुनर्विकास, शहरी नवीनीकरण और पुनर्विकास के लिए प्रयास, वाराणसी में पुनर्विकास की आवश्यकता आदि के सम्बन्ध में सम्भावनाओं व चुनौतियाँ आदि बिंदुओं को प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर भारत सरकार द्वारा गठित मिशन टीम के प्रतिनिधि के रूप में एशियन डेवलपमेंट बैंक से श्रीनिवास सम्पत (डायरेक्टर, एमेर्जिंग एरियाज वाटर एंड अर्बन डेवलपमेंट), रमोला सिंगरू (प्रिंसिपल अर्बन डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट, एडीबी टीम लीडर,सीआरसी), टुमो उदा (प्रिंसिपल अर्बन डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट), सास्वती जी. बेल्लीअप्पा (सीनियर सेफ्टीगार्ड्स स्पेशलिस्ट सोशल ओएसएफजी), सौरव मजूमदर (सीनियर प्रोजेक्ट अफसर अर्बन), अंकित सिंघल (प्रोजेक्ट एनालिस्ट), वर्ल्ड बैंक से आबेदलरज़क खलील (प्रैक्टिस मैनेजर), साउथ एशिया अर्बन)] अभिजीत संकर राय (सीनियर अर्बन स्पेशलिस्ट वर्ल्ड बैंक व टीम लीडर, सीआरसी), रोशन्ना नीट्टी (सीनियर अर्बन स्पेशलिस्ट), मेघा मुकीम (सीनियर अर्बन इकोनॉमिस्ट), सीथा रघुपथ्य (सीनियर अर्बन डिज़ाइन कंसलटेंट), ज्योति विजयन नायर (अर्बन स्पेशलिस्ट), टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ऑरगनाइजेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया से मो. मोनिस खान (टाउन एंड कंट्री प्लानर, हेड कोऑर्डिनेशन डिवीज़न, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग आर्गेनाइजेशन, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया) मौजूद थे।
वाराणसी नगर के स्थानीय विभागों की ओर से पुलकित गर्ग उपाध्यक्ष, डॉ0 गुडाकेश शर्मा (अपर सचिव), प्रभात कुमार( नगर नियोजक), अजय पवार (अधीक्षण अभियन्ता) वाराणसी विकास प्राधिकरण, दूष्यंत कुमार मौर्या, अपर नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी, अकील अहमद निजाम, प्रोजेक्टर मैनेजर, अमरेन्द्र तिवारी, मुख्य अभियन्ता, वाराणसी स्मार्ट सिटी लि0, नितिन कुमार द्विवेदी तथा नवीन कुमार, उ0प्र0 टूरिज्म विभाग, वाराणसी आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उपरोक्त प्रस्तुतीकरण के उपरान्त मिशन टीम द्वारा आज दिनांक 18.11.2024 को नमो घाट स्मार्ट सिटी इन्वेसमेंट एलॉँग द घाट्स] टूर ऑफ सारनाथ फोक्सिंग ऑन इट्स डवलेपमेंट एस पार्ट ऑफ द बुद्धिस्ट सर्किट का निरीक्षण किया गया।
इसी क्रम में कल दिनांक 19.11.2024 को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर री-डवलेपमेंट प्रोजेक्ट, गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक फसाड एवं साइनेजज इम्प्रोवमेंट एवं दशाश्वमेध प्लाजा तथा मान सिंह ऑबजर्वेट्री, रोप-वे परियोजना का निरीक्षण एवं जवाहर लाल नेहरू कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया जायेगा।
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक