Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news:- फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर एमएल श्रॉफ और सरस्वती प्रतिमा का किया गया अनावरण

Varanasi news:- फार्मेसी शिक्षा के जनक प्रोफेसर एमएल श्रॉफ और सरस्वती प्रतिमा का किया गया अनावरण

Varanasi news :- [रिपोर्टर सुजीत सिंह] भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (का.हि.वि.), वाराणसी के भैषजकीय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी विभाग में बुधवार को भारत में फार्मेसी शिक्षा के पितामह स्वर्गीय प्रोफेसर एमएल श्रॉफ और मां सरस्वती जी की प्रतिमा का अनावरण संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा व प्रतिमाओं के दानकर्ता और पुरा छात्र श्री चंद्रकांत त्रिवेदी, श्री नवीन भाई शाह सी.ई.ओ., रान फार्मेसी, न्यूयार्क, यू.एस.ए. द्वारा किया गया। 



इस अवसर पर विभाग के प्रोफेसर डॉ साईंराम कृष्णमूर्ति ने बताया कि स्वर्गीय प्रोफेसर एमएल श्रॉफ की निरंतर प्रेरणा और उत्साह से यह विभाग 1932 में स्थापित हुआ था। यह देश का पहला संस्थान है जिसने डिग्री स्तर पर फार्मेसी शिक्षा शुरू की और एशिया, अफ्रीका और दूर-पूर्व के क्षेत्रों में फार्मेसी शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनने का दावा कर सकता है। इस विभाग से स्नातक हुए छात्र अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन, मलेशिया और अन्य देशों में कार्यरत हैं।

Varanasi news

Varanasi murder case:- वाराणसी हत्याकांड में राजेन्द्र गुप्ता की संदिग्ध मौत: हत्या या आत्महत्या?

इस अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आचार्य पंजाब सिंह, संस्थान के अधिष्ठाता प्रोफेसर रजनीश त्यागी, प्रोफेसर हीरालाल प्रमाणिक, प्रोफेसर सुशांत कुमार श्रीवास्तव, प्रोफेसर ब्रह्मेश्वर मिश्रा, प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह, डॉ अशीष कुमार अग्रवाल, डॉ दीपक, डॉ रजनीश, संयुक्त कुलसचिव श्रीमती स्वाति बिस्वास, उप कुलसचिव डॉ अमित कुमार सिंह, मेजर निशा बलोरिया (सेवानिवृत्त), सहायक कुलसचिव रोहित कुमार राय, सुधांशु शुक्ला, प्रदीप दूबे, अनामिका कश्यप, प्रज्ञा जुनेजा, राखी मुखर्जी, अनिता कोडप समेत कर्मचारी, छात्र आदि उपस्थित रहे।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग