Home » उत्तर प्रदेश » वाराणसी » Varanasi news :- वाराणसी में अधिवक्ता रहे हड़ताल पर, सेंट्रल-बनारस बार ने की प्रोटेक्शन एक्ट लाने की वकालत

Varanasi news :- वाराणसी में अधिवक्ता रहे हड़ताल पर, सेंट्रल-बनारस बार ने की प्रोटेक्शन एक्ट लाने की वकालत

Varanasi news :- अधिवक्ता अधिकारों, सुरक्षा, और अन्य कई मांगों को लेकर बनारस बार और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बुधवार को हड़ताल पर रहे। इस हड़ताल का उद्देश्य अधिवक्ताओं के पेशे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सरकार और प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना था। अधिवक्ता अपने अधिकारों की सुरक्षा और बेहतर कार्य परिस्थितियों की मांग कर रहे हैं, साथ ही अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों और हिंसा के खिलाफ सख्त कानून लागू करने की मांग भी शामिल है।

हड़ताल के कारण न्यायालय में कामकाज ठप रहा और मामलों की सुनवाई प्रभावित हुई। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो वे अपने आंदोलन को और तेज करेंगे।अधिवक्ता अधिकारों, सुरक्षा और अन्य कई मांगों को लेकर बनारस बार और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बुधवार को हड़ताल पर रहे। इस दौरान वकीलों ने कचहरी में धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सेंट्रल-बनारस बार ने प्रोटेक्शन एक्ट लाने की वकालत की।

मनाया गया काला दिवस 

काला दिवस मनाते हुए सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सरकार को ज्ञापन भी भेजा।अधिवक्ता संगठनों की बैठक में निर्णय के परिप्रेक्ष्य में सेंट्रल व बनारस बार एसोसिएशन ने पूरे दिन न्यायिक कार्य नहीं किया। वकीलों ने कहा कि कासगंज की महिला वकील की हत्या और आपत्तिजनक हालात में मिले शव पर अधिवक्ताओं ने आक्रोश जताया। आरोपियों की गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए न्यायिक कार्य नहीं किया।

धरने में सेंट्रल बनारस बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह व महामंत्री कमलेश यादव समेत काफी संख्या में वकील शामिल रहे।

Unnao News:– चोरी से दहला उन्नाव, सेंध लगाकर लाखों का माल किया जब्त… – Suryodaya samachar

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग