Varanasi news :- [रिपोर्टर अजय कुमार गुप्ता] मिशन शक्ति फेज-5 के तहत रविवार को थाना राजातालाब परिसर में प्रभारी निरीक्षक/वरिष्ठ उप निरीक्षक,महिला बीट अधिकारी/कर्मचारी,मिशन शक्ति संबंधित पुलिसकर्मियो की बैठक आयोजित की गयी। सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने शासन द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत निर्गत आदेशो/निर्देशो/कार्ययोजना आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की।निर्देशो के अनुपालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा,वरिष्ठ उप निरीक्षक राजकुमार पांडेय,चौकी प्रभारी कस्बा राजातालाब विपिन कुमार पांडेय,चौकी प्रभारी मातलदेई सोमन कुमार,चौकी प्रभारी जक्खिनी राजेश कुमार सिंह,महिला उप निरीक्षक मानसी यादव,करिश्मा तिवारी,स्नेहलता शुक्ला,उप निरीक्षक प्रशिक्षु अंकुर कुमार,उप निरीक्षक अशोक तिवारी,उप निरीक्षक पवन कुमार यादव,उप निरीक्षक धनन्जय मौर्या मौजूद रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए एसीपी राजातालाब श्री श्रीवास्तव ने पुलिसकर्मियों को बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम जगह जगह आयोजित कर बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा के तहत उनको विभिन्न टोल फ्री नम्बरों,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप,ट्विटर,फेसबुक,इंस्टाग्राम,यू-ट्यूब,साइबर सम्बन्धी अपराधी आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया जाए।
Varanasi news :- Titen fitness Gym का रोहनिया विधायक व पूर्व एमएलसी ने फीता काटकर किया भव्य शुभारंभ
वहीं प्रभारी निरीक्षक राजातालाब अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति-5 के तहत सभी 22 बिंदुओं पर प्रचार प्रसार करने का निर्देश उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किया गया है जिसके सम्बंध में रविवार को एसीपी राजातालाब महोदय द्वारा पुलिकर्मियों के साथ बैठक कर तमाम जानकारी दिया गया व कार्यक्रम आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
मिशन शक्ति-5 कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तीन महिला उप निरीक्षक क्रमशः मानसी यादव,करिश्मा तिवारी,स्नेहलता शुक्ला व एक उप निरीक्षक प्रशिक्षु अंकुर कुमार सहित हेड कांस्टेबल शिवबरन गौतम सहित समस्त टीम जगह जगह जाकर अभियान चलाते हुए लोगो को जागरूक करेंगे।
Read more news at :- suryodayasamachar.in
Author: Suryodaya Samachar
खबर से पहले आप तक
2 Responses