Home » Uncategorized » Uttarakhand Nurse Rape Murder Inside Story : कोलकाता के बाद अब उत्तराखंड, आखिर क्यों नहीं हमारी बेटियां सुरक्षित…..

Uttarakhand Nurse Rape Murder Inside Story : कोलकाता के बाद अब उत्तराखंड, आखिर क्यों नहीं हमारी बेटियां सुरक्षित…..

Uttarakhand Nurse Rape Murder Inside Story: कोलकाता में डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत देखकर पूरा देश बदले की आग में जल रहा है। इस बीच एक और रेप मर्डर केस हो गया। पश्चिम बंगाल के बाद उत्तराखंड में नर्स के साथ दरिंदगी हुई है। रुद्रपुर में 33 साल की नर्स को एक शख्स ने रेप करके मौत के घाट उतार दिया। उसने शराब के नशे में वारदात अंजाम दी। बड़ी बेरहमी से हत्या करके लाश को झाड़ियों में छिपा दिया।

परिवार का दुख:

नर्स के परिवार पर इस घटना के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।यह घटना उत्तराखंड के समाज में एक कड़वी सच्चाई को उजागर करती है, जहां महिलाओं की सुरक्षा एक बड़ा सवाल बन गई है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कब तक न्याय दिला पाती है और दोषियों को क्या सजा मिलती है।

वारदात होने के एक हफ्ते बाद पुलिस को पीड़िता का कंकाल बन चुका शव मिला। पुलिस ने उसके फोन की तलाश की तो वह बरेली में एक्टिव मिला, जिसमें हत्यारोपी की पत्नी चला रही थी। फोन का EMI नंबर और लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस आरोपी तक पहुंची। उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया। वारदात अंजाम देने की पूरी कहानी भी पुलिस को बताई। आरोपी को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।

30 जुलाई को लापता हुई, 8 अगस्त को लाश मिली

उधम सिंह नगर जिले के SSP डॉ मंजूनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोपी को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि मृतका वसुंधरा अपार्टमेंट बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी और उत्तराखंड के रुद्रपुर मे एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स थी। वह अपनी 11 साल की बेटी के साथ रुद्रपुर के ऊधम सिंह नगर शहर में बिलासपुर कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थी। आरोपी का नाम धर्मेंद्र निवासी तुरसापट्टी थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश है, जिसे राजस्थान के जोधपुर से दबोचा गया।

मृतका का फोन आरोपी की पत्नी खुशबू चला रही थी। नर्स 30 जुलाई की शाम को लापता हुई थी, जब वह अपने घर लौट रही थी, लेकिन जब वह घर नहीं पहुंची तो उसकी बहन ने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। तलाश करते हुए पुलिस वारदातस्थल तक पहुंची और 8 अगस्त की सुबह नर्स की कंकाल बन चुकी लाश डिबडिबा क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में मिली। वारदात लूटपाट के इरादे से अंजाम दी गई, लेकिन इस दौरान रेप भी किया गया।

आरोपी ने इस तरह की नर्स के साथ हैवानियत

SSP मंजूनाथ ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र ने अपनी गुनाह कबूला और बताया कि उसने वारदात कैसे अंजाम दी? आरोपी धर्मेंद्र ने बताया कि वह शराब के नशे में था। उसने बस स्टैंड से नर्स को अकेले जाते हुए देखा तो वह उसके पीछे-पीछे हो लिया। जब वह घर के पास पहुंची तो पीछे से उसका मुंह दबोचकर उसे झाड़ियों में ले गया। नर्स ने विरोध किया तो सिर पटककर मारा।

इससे वह चोटिल हो गई। उसका रेप किया और चुन्नी से गला घोंट दिया। जब वह मर गई तो पत्थर मार-मारकर उसका सिर और चेहरा कुचल दिया, ताकि उसकी शिनाख्त न हो सके, लेकिन पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगाले तो एक शख्स नर्स के पीछे जाता दिखा। उसकी शिनाख्त करने के प्रयासों के बीच मृतका का मोबाइल ट्रेस हो गया और पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।

Read this news also :- कोलकाता में किया गया नर्स का रेप बेरहमी से ली गई जान 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

2 thoughts on “Uttarakhand Nurse Rape Murder Inside Story : कोलकाता के बाद अब उत्तराखंड, आखिर क्यों नहीं हमारी बेटियां सुरक्षित…..”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग