Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ रक्षाबंधन के पहले तोहफ़े पर तोहफे बहनों के लिए दिए जा रहे हैं। इससे पहले आप सबको पता होगा कि योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के एक दिन पहले पूरा 24 घंटा रोडवेज बसों को बहनों के लिए मुफ्त में चलाने का ऐलान किया था, इसी कड़ी में क्योंकि सरकार का दूसरा गिफ्ट आ चुका है तो क्या है वह गिफ्ट लिए जानते हैं।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में आई यूपी पुलिस भर्ती को लेकर कहा कि यूपी में जो 60000 की भर्ती होने जा रही है उसमें 20% बहनों की भर्ती की जाएगी। ताकि वह यूपी के शोहदों का अच्छे से उपचार कर सके।
योगी आदित्यनाथ आज अंबेडकर नगर पहुंचे थे वहां की जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया कि आज से पहले 60000 यूपी पुलिस भर्ती कभी नहीं आई है, इसमें 20 पीस की बेटियों को लाभ दिया जाएगा ताकि वह शोहदों को अच्छे से ठीक कर सके।
बहनों को मिला डबल गिफ्ट
अंबेडकर नगर में आए योगी आदित्यनाथ ने कहा की परीक्षा को पूरी पारदर्शिता के साथ कराया जाएगा ताकि कोई भी बच्चों की भविष्य के साथ (आने वाली पीढ़ी) के साथ खिलवाड़ ना कर सके और जो भी इसके साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उसकी पूरी संपत्ति जप्त कर ली जाएगी। यूपी के नौजवानकी भर्ती होगी , परीक्षा को पांच तिथियों में संपन्न कराया जाएगा।
योगी आदित्यनाथ बोले कि हम बहनों के लिए रक्षाबंधन के उपलक्ष पर बस सेवा दे रहे हैं जिसमें बहनें अपने किसी सगे संबंधी को भी साथ लेकर जा सकती हैं रोडवेज बस सेवा पूरी तरह से 24 घंटे फ्री रहेगी। यह दोनों एलान बहनों के लिए तोहफे से काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि अम्बेडकरनगर आज से 7 वर्ष पहले माफिया और अपराधियों के कारण अपनी पहचान समाप्त कर रहा था, आज वहां नए उद्योग आ रहे हैं। सरकार आपके साथ है किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh News: रक्षाबंधन पर योगी जी बहनों को देने जा रहे हैं ये बड़ी सौगात…