Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » UP Rain Alert:– कल शाम तक यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ प्रशासनिक अलर्ट…

UP Rain Alert:– कल शाम तक यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ प्रशासनिक अलर्ट…

UP Rain Alert:– गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते जिले में प्रशासनिक अलर्ट जारी किया गया है। गोरखपुर के अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीनित कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 36 घंटों से लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग के अनुसार, कल शाम तक बारिश जारी रहने की संभावना है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि जब तक अत्यधिक आवश्यकता न हो, घर से बाहर न निकलें।

बारिश के कारण कई स्थानों पर मकानों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की खबरें आ रही हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है। प्रशासन की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीनित कुमार सिंह ने बताया, “पिछले 36 घंटों से पूरे जिले में लगातार बारिश हो रही है। कल शाम तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। ऐसे में सभी लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, घर से बाहर न निकलें। फिलहाल, कई जगहों से मकानों के आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की खबरें मिल रही हैं। हमारी टीम राहत कार्यों के लिए उन स्थानों पर पहुंच चुकी है। अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।”

Darjiling, West Bengal:– सिलीगुड़ी की विधान मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

Up electricity rate hike :- तो यूपी वालों हो जाओ तैयार!, महंगी हो रही बिजली की दरें

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “UP Rain Alert:– कल शाम तक यूपी में भारी बारिश की चेतावनी, जारी हुआ प्रशासनिक अलर्ट…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग