Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज कड़ी सुरक्षा के साथ शुरू…

UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आज कड़ी सुरक्षा के साथ शुरू…

Uttar Pradesh Constable Exam : आज 23 अगस्त को उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 शुक्रवार को कड़ी व्यवस्थाओं के साथ शुरू हुई। परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक पांच राज्यों में कराई जायेगी। इस बार कोई भी प्राइवेट स्कूल में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस ने परीक्षा को सुचारू रुप से संचालन करने के लिए व्यापक सुरक्षा और सहायता के उपाय किए हैं।

डीआईजी मुरादाबाद रेंज के मुनिराज जी ने कहा , मुरादाबाद मंडल कुल पांच जिलों में 69 केंद्र हैं। सबसे अधिक केंद्र मुरादाबाद जिले (26) में हैं। एक पाली में करीबन 29000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि हमने सारी निगरानी करी है, सभी परीक्षा केंद्रों में सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं,और हमारी निगरानी में हैं।

डीजीपी सेन्ट्रल लखनऊ रवीना त्यागी ने कहा कि उन्होंने बताया कि लखनऊ में लगभग 80000 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे और परीक्षा की निगरानी के लिए ड्रोन का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में 81केन्द्र बनाए गए हैं और इनमें लगभग 80000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। सुरक्षा और कड़ी व्यवस्था के लिए सीसीटीवी का प्रयोग किया है। बच्चों की तलाशी के लिए भी अच्छे इंतजाम किए गए है। उन्होंने बताया कि बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों और  मेट्रो स्टेशनो पर भी पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है।

बात करें अगर नोएडा की तो ज्वाइंट सीपी शिवहरि मीना ने बताया कि नोएडा में 18 केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा टीमों को तैनात किया गया है और हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि अभ्यर्थियों की तलाशी और जांच ठीक तरह से हो। उन्होंने बताया कि डीसीपी ट्रैफिक और टीम को यातायात प्रबंधन के लिए तैनात किया गया है।

सिर्फ इन परीक्षार्थियों को ही मिलेगी एंट्री

परीक्षा हाॅल में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को दो चरणों की चेकिंग प्रक्रिया से गुजरने पर ही परिक्षा दे पाएंगे। बिना एडमिट कार्ड के किसी भी कैंडिडेट को एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, वोटर आईटी या पैनकार्ड अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा., पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक शुरू  हो चुकी है।

Unnao news :- एक बार फिर गोलियों से गूंजा शहर, हरदोई पुल पर चली गोलियां…….

 

Avantika Singh
Author: Avantika Singh

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग