उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ मने रिटायर टीचर को एक नई सौगात दी है, पुलिस की सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगी हुई है।
सरकार ‘स्कूल हर दिन आए‘ प्रोग्राम के तहत उन बच्चों को पढ़ाना चाहती है जो स्कूल नहीं जाते हैं। इसमें रिटायर टीचर को 6000 तक की सैलरी प्रतिमाह देने को मंजूरी दी गई है।
सरकार को तरफ से दिशानिर्देश हो गया है जारी
सरकार की तरफ से हारी झंडी दे दी गई है। जल्द ही इस पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग की निदेशक जनरल कंचन वर्मा ने जल्द ही चयन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए है। रिटायर टीचर्स का चयन ब्लॉक लेवल की समिति करेगी।
रिटायर टीचर को करने होंगे ये काम
• सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए ने नए नए कदम उठा रही है, बच्चों को स्कूल लाने के लिए नए-नए प्रोग्राम चलाती रहती है लेकिन फिर भी स्कूल आने से वंचित रह जाते हैं इसी स्थिति को सुधारने के लिए स्कूल हर दिन आए प्रोग्राम शुरू किया गया है। मुझे स्कूल में 5 से ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं आते हैं वहां रिटायर टीचर की नियुक्ति की जाएगी।
•रिटायर्ड टीचर को यश निश्चित करना होगा कि बच्चे स्कूल रोज आएं , जो बच्चे रोज स्कूल नहीं आते हैं उनकी जिम्मेदारी रिटायर टीचर को सौंपी जाएगी।
• छह से चौदह साल की उम्र के इन बच्चों को अलग-अलग क्लास में एडमिशन दिया जाएगा। इन बच्चों को एसएचडीए (स्कूल हर दिन आए) प्रोग्राम के तहत पढ़ाने की व्यवस्था की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Up police bharti 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा हुई रद्द, दोबारा कराए जाएंगे पेपर……..
स्कूल को प्री प्राइमरी स्कूल का रूप दिया जाएगा
इन बच्चों की सुविधा के लिए परिषदीय स्कूलों के परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री-प्राइमरी स्कूल का रूप दिया गया है, ऐसा इसलिए किया गया था कि उनके छोटे भाई बहन भी जाकर उनके साथ पढ़ सकें, सरकार उनके लिए जरूरत की शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराएगा।

Author: Avantika Singh




2 thoughts on “UP News : यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, रिटायर टीचर को मिलेगी दोबारा नौकरी…”