Home » उत्तर प्रदेश » UP Love affair News:- चार प्रेमियों के साथ मिलकर महीना आने पति को उतारा मौत के घाट, सिंदूर धोकर बनी विधवा…

UP Love affair News:- चार प्रेमियों के साथ मिलकर महीना आने पति को उतारा मौत के घाट, सिंदूर धोकर बनी विधवा…

UP Love affair News:  उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में करवा चौथ से ठीक एक दिन पहले एक शख्स की मौत के मामले का पुलिस द्वारा खुलासा कर दिया गया। इस घटना को मृतक की पत्नी और उसकी पत्नी के चार प्रेमियों द्वारा ही अंजाम दिया गया था। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला के अवैध संबंधों की वजह से उसका पति बाधक बन रहा था। ऐसे में महिला ने अपने चार प्रेमियों के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद खुद उसने पुलिस को फोन कर गुमराह किया।
इस मामले में पुलिस ने महिला के साथ ही उसके चारों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया। हैरान करने वाली बात यह भी है कि तीन प्रेमी उसके ही गांव के रहने वाले हैं। इसके अलावा चौथा प्रेमी बगल के गांव का है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई।

पत्नी ने खुद पुलिस को किया था फोन :UP Love affair News

दरअसल, यह पूरी घटना अमेठी जनपद के गौरीगंज थाना क्षेत्र के गुवावा पूरे शीतला बक्श की है। गांव के रहने वाले बद्री प्रसाद लोध की शनिवार रात में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत के बाद बद्री की पत्नी रजनीश द्वारा रविवार सुबह पुलिस से शिकायत की गई। रजनीसा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका पति खेत में बने दूसरे घर गया था। वहां पर उसके गले में दर्द होने लगा। दर्द होने के बाद उसने गांव में स्थित एक दुकान से दवा लाकर अपने पति को खिला दिया। दवा खाने के चलते पति की मौत हो गई।

UP Love affair News

मां ने बहू के उपर लगाया था आरोप

इस मामले में पत्नी की शिकायत के बाद मृतक की मां ने अपनी बहू पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मां द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस इस दिशा में भी जांच शुरू की। मृतक की पत्नी का सीडीआर निकलवाया गया। कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर जांच पड़ताल शुरू की गई तो पता चला कि रजनीसा द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है। ऐसे में पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। फिर पुलिस ने उसके प्रेमी सुभाष, परमानंद और अनिल तथा साहिल को गिरफ्तार कर लिया।

इस पूरी घटना में महिला ने अपने पति की याद में सिंदूर धोकर विधवा बनने का नाटक किया।

CRPF School Bomb threat :- भारत में CRPF स्कूलों को मिली बम की झूठी धमकी, दिल्ली और हैदराबाद के स्कूल शामिल

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग