Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao News:– चोरी से दहला उन्नाव, सेंध लगाकर लाखों का माल किया जब्त…

Unnao News:– चोरी से दहला उन्नाव, सेंध लगाकर लाखों का माल किया जब्त…

Unnao News: पुरवा कोतवाली क्षेत्र के असोहा गाँव में स्थित निद्धा लाल रावत की “शिव ज्वैलर्स” नामक दुकान में बुधवार रात को चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपये का माल चोरी कर लिया। चोरी की इस घटना में चोर दुकान में लगे CCTV कैमरे भी अपने साथ ले गए, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की घटना असोहा थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही असोहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले 2-3 दिनों से इलाके में ड्रोन उड़ते देखे गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने प्रशासन को दी थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। अब क्षेत्रवासी अपने घरों के बाहर पहरा देने को मजबूर हैं, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल व्याप्त है।

Unnao News:– उन्नाव में बाढ़ में डूबा 6 साल का मासूम …

 

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

1 thought on “Unnao News:– चोरी से दहला उन्नाव, सेंध लगाकर लाखों का माल किया जब्त…”

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग