Search
Close this search box.

Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao news :- आज लगभग तीन घंटे बाधित रहा कानपुर – लखनऊ रेल मार्ग, स्टेशन पर खड़ी रही ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस

Unnao news :- आज लगभग तीन घंटे बाधित रहा कानपुर – लखनऊ रेल मार्ग, स्टेशन पर खड़ी रही ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस

Unnao news :- उन्नाव में पिपरसंड और हरौनी रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक की मरम्मत के लिए साढ़े तीन घंटे का ब्लॉक लिया गया था। इस मरम्मत कार्य के दौरान लखनऊ-कानपुर रेल रूट बाधित हो गया, जिससे ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ा। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस और मेमू ट्रेन को उन्नाव स्टेशन पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। ट्रैक मरम्मत कार्य के चलते रेल यातायात कुछ समय के लिए प्रभावित हुआ, लेकिन यह काम ट्रैक की सुरक्षा और दीर्घकालिक सेवा के लिए जरूरी था।

Kolkata Rape Case: ममता बनर्जी के न्योते को डाक्टरों ने ठुकराया,अब लाइव टीवी वार्ता की मांग को बंगाल सरकार ने किया खारिज..

यात्रियों को काफी परेशानी का सामना

लखनऊ-कानपुर रेल रूट पर ट्रैक मरम्मत के कारण उत्पन्न व्यवधान के चलते उन्नाव रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कानपुर-लखनऊ मेमू पैसेंजर ट्रेन को रात 8 बजे से 11 बजे तक स्टेशन पर खड़ा रखा गया। इसी तरह, ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भी रात 10 बजे उन्नाव स्टेशन पहुंची और उसे एक घंटे तक वहीं रुकना पड़ा। इस लंबे इंतजार के कारण यात्रियों को असुविधा हुई, और उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में देरी का सामना करना पड़ा।कई यात्री ट्रेन से उतरकर अन्य अन्य साधनों से गंतव्य के लिए निकले।

स्टेशन मास्टर इस दौरान कहीं नजर नहीं आए

स्टेशन मास्टर इस दौरान कहीं नजर नहीं आए। आरपीएफ एएसआई लालजी ने बताया कि लखनऊ के पिपरसंड व हरौनी स्टेशन के बीच ट्रैक मरम्मत के लिए शाम चार बजे से 7:30 बजे तक का ब्लाक लिया गया था। काम पूरा नहीं हो पाया था, तो इस वजह से ब्लाक का समय बढ़ा दिया गया। इससे कानपुर से लखनऊ व लखनऊ से कानपुर जाने वाली ट्रेनें जहां की तहां खड़ी रहीं।

यह भी पढ़ें :- ⬇️

Kolkata Rape Case: ममता बनर्जी के न्योते को डाक्टरों ने ठुकराया,अब लाइव टीवी वार्ता की मांग को बंगाल सरकार ने किया खारिज.. – Suryodaya samachar

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Cricket

ट्रेंडिंग