Home » उत्तर प्रदेश » उन्नाव » Unnao news :- गोदभराई करने जा रहे थे कार सवार, तभी बस ने मारी टक्कर और……

Unnao news :- गोदभराई करने जा रहे थे कार सवार, तभी बस ने मारी टक्कर और……

Unnao news :- गोदभराई करने हरदोई जा रहे कार सवार आठ लोग हादसे में घायल हो गए। हरदोई-उन्नाव मार्ग पर नसिरापुर गांव के पास हुए हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मोहल्ला तलैया मुन्नू मियां निवासी विश्राम के बेटे शिवा की सोमवार को गोदभराई थी।



बेटे की गोदभराई में शामिल होने मां माया (45), परिवार की विमला (57), विमला की बेटी अवनी (11). बेटे अंशू (8), प्रेमवती (45), रिश्तेदारों में बेहटामुजवार निवासी रामबिलास (35), खंभामऊ निवासी शिवकुमार (55) के साथ कार से हरदोई के गांव पुन्नामऊ जा रही थीं। कार शीतलगंज मोहल्ला निवासी संतराम (40) चला रहा था।


यह भी पढ़ें :- Mirzapur news :- स्ट्रांग रूम के पास चोरी से रखे गए 36 EVM, पहले से ही मतदान के आरोप


पढिए पूरी खबर

दोपहर करीब 12 बजे हरदोई-उन्नाव मार्ग पर नसिरापुर गांव के पास हरदोई की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर में टक्कर मार दी इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और पीछे आ रही कार उससे टकराकर खंती में पलट गई। हादसे में कार सवार सभी घायल हो गए। जबकि चालक बस लेकर भाग निकला। घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया, जहां से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि बस और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। घायलों को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चों की हालत गंभीर है।

अलग-अलग हादसों में चार घायल

बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर मदारनगर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार हरदोई मल्लावां के लकड़हा निवासी मनोज, भुड्डा गांव की मनोरमा (60) और मालती (30) घायल हो गईं। तीसरी घटना में बांगरमऊ के हरियावर निवासी विमलेश की बेटी जान्ह्वी (2) घर में खेलने के दौरान सड़क पार कर हैंडपंप के पास जा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

Suryodaya Samachar
Author: Suryodaya Samachar

खबर से पहले आप तक

Leave a Comment

Live Cricket

ट्रेंडिंग